Advertisment

विश्व बैंक ने कहा- अगले साल भारत की विकास दर होगी 7.2 फीसदी

विश्व बैंक ने कहा कि भारत में चल रही वर्तमान विकास दर अगले साल बढ़ सकती है, साथ ही उसके अगले साल भी भारत की इस दर में बढ़ोत्तरी के पूरे आसार हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
विश्व बैंक ने कहा- अगले साल भारत की विकास दर होगी 7.2 फीसदी

वर्ल्ड बैंक (फाइल फोटो)

Advertisment

विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की इकॉनोमी में बढ़ोत्तरी के आसार बताए हैं। उन्होंने द्विवार्षिक आर्थिक इंडिया डेवलपमेंट अपडेट में यह बात कही है।

विश्व बैंक के मुताबिक इस साल भारत की विकास दर 7.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। बता दें कि यह विकास दर 2016-17 में 6.8 प्रतिशत ही थी।

इस कार्यक्रम में विश्व बैंक ने कहा, 'वित्तवर्ष 18 में आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने की संभावना है। साल 2016-17 के 6.8 फीसदी फीसदी की तुलना में विकास दर के 7.2 फीसदी होने का अनुमान है।'

वहीं इस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2019-20 में भी विकास दर में बढ़ोत्तरी के आसार दिखाए गए हैं। उन्होंने कहा एक साल बाद भारत की विकास दर और भी ज्यादा होगी। यह दर 7.7 प्रतिशत तक पहुंचेगी।

(IANS इनपुट के साथ)

और पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा-केंद्र सरकार कश्मीर समस्या का हल जल्द निकालेगी

और पढ़ें: बेटे के बचाव में चिदंबरम, कहा कार्ति के कभी FIPB को प्रभावित नहीं किया

Source : News Nation Bureau

Growth Rate INDIA Growth rate of india financial year
Advertisment
Advertisment
Advertisment