logo-image

परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-5 मिसाइल का सफल रहा परीक्षण, रेंज में चीन और पाकिस्तान

परमाणु क्षमता से लैस यह इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) 5,000 किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को आसानी से निशाना बना सकता है।

Updated on: 18 Jan 2018, 12:22 PM

highlights

  • भारत में विकसित अग्नि-5 का गुरुवार को परीक्षण सफल रहा है
  • परमाणु क्षमता से लैस यह आईसीबीएम 5,000 किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को आसानी से निशाना बना सकता है

नई दिल्ली:

भारत में विकसित अग्नि-5 का गुरुवार को परीक्षण सफल रहा है।

परमाणु क्षमता से लैस यह इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) 5,000 किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को आसानी से निशाना बना सकता है।

गुरुवार की सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल को दागा गया और यह अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहा।

अग्नि-5 का सफल परीक्षण भारत की रणनीतिक सुरक्षा के लिहाज से इसलिए भी अहम है क्योंकि इसकी रेंज में चीन और पाकिस्तान भी आएंगे।

अग्नि-5 अग्नि सीरीज की मिसाइलें हैं। मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमने परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया है।'

इससे पहले अग्नि-5 को आखिरी बार 26 दिसंबर 2016 को टेस्ट किया गया था। इस मिसाइल को 2003 में भारतीय परमाणु हथियारों के जखीरे में शामिल किया गया था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर बरसाए गोले, एक BSF जवान शहीद