विदेशी राजनयिकों को भारत ने बताया, क्‍यों जरूरी था सर्जिकल स्‍ट्राइक

इन देशों के राजनयिकों को पुलवामा हमले के बाद उत्‍पन्‍न हुई स्‍थिति और उसके बाद आतंकियों की चेतावनी के बारे में जानकारी दी गई.

इन देशों के राजनयिकों को पुलवामा हमले के बाद उत्‍पन्‍न हुई स्‍थिति और उसके बाद आतंकियों की चेतावनी के बारे में जानकारी दी गई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
विदेशी राजनयिकों को भारत ने बताया, क्‍यों जरूरी था सर्जिकल स्‍ट्राइक

विजय गोखले, विदेश सचिव (ANI)

भारत ने पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तून इलाके में सर्जिकल स्‍ट्राइक करने के बाद विभिन्‍न देशों के राजनयिकों के साथ बैठक शुरू कर दी है. इन देशों के राजनयिकों को पुलवामा हमले के बाद उत्‍पन्‍न हुई स्‍थिति और उसके बाद आतंकियों की चेतावनी के बारे में जानकारी दी गई. माना जा रहा है कि भारतीय पक्ष ने इन देशों को यह इत्‍मीनान दिलाने की कोशिश की है कि कैसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी हो गया था.

Advertisment

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जिन देशों के राजनयिकों को सर्जिकल स्‍ट्राइक के बारे में जानकारी दी है, उनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, आस्‍ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की, चीन और आसियान के छह देश शामिल हैं. एएनआई की खबर के अनुसार, विदेश सचिव विजय गोखले ने इन देशों को सर्जिकल स्‍ट्राइक के बारे में जानकारी दी.

Source : News Nation Bureau

surgical strike 2019 air s Surgical Strike 2 Air Strike In Pok air strike by india 2019 surgical strike air strike today surgical strike date Pulwama Surgical Srike surgical strike 2.0 Air Strike surgical strike meaning surgical strike news
Advertisment