Advertisment

भारत संगठित, समृद्ध और मजबूत नेपाल के समर्थन में: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत एक संगठित, समृद्ध और मजबूत नेपाल का समर्थन करता है। साथ ही कहा है कि हिमालय से घिरे इस देश को जमीन और जल से जुड़े देश में परिवर्तित करने की जरूरत है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
भारत संगठित, समृद्ध और मजबूत नेपाल के समर्थन में: पीएम मोदी
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत एक संगठित, समृद्ध और मजबूत नेपाल का समर्थन करता है। साथ ही कहा है कि हिमालय से घिरे इस देश को जमीन और जल से जुड़े देश में परिवर्तित करने की जरूरत है।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद हुई संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर वृहद चर्चा की है।
पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा, 'भारत एक मजबूत, समृद्ध और संगठित नेपाल का समर्थन करता है।'

नेपाल के पीएम ओली ने कहा, 'भारत के साथ नेपाल मजबूत संबंध बनाना चाहता है जो आपसी विश्वास पर आधारित हो और पड़ोसियों के बीच होने वाली छोटी घटनाओं के कारण वो संबंध प्रबावित न हो।'

नेपाल के नए संविधान को अपनाने को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव की तरफ नेपाल के प्रधानमंत्री ओली इशारा कर रहे थे। 2015 में नेपाल ने संविधान के तहत नेपाल को सात प्रांतों में बंटा था लेकिन मधेसियों को हाशिये पर रखा जो तराई क्षेत्र में ज्यादातर भारतीय मूल के हैं।

और पढ़ें: जस्टिस के एम जोसेफ के नाम पर कॉलेजियम सहमत, दोबारा भेजेंगे नाम

नेपाल सरकार के इस कदम से वहां लगातार 6 महीने तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। जो सितंबर 2015 से लेकर फरवरी 2016 तक चला। इस दौरान 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

ओली ने कहा, 'पीएम मोदी और मैंने द्विपक्षीय बातचीत खत्म की है और संबंधों के तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई है। यो वार्ता सौहार्द्रपूर्ण माहोल में जो दोनों देशों के संबंधों और मित्रता को दर्शाते हैं।'

साथ ही पीएम ओली ने कहा कि 19 सितंबर जब नेपाल का संविधान दिवस होगा तब तक दोनों देश तमाम मुद्दों को सुलझा लेंगे।
उन्होंने कहा, 'हमने संबंधों को आपसी विश्वास, समानता, सम्मान और हितों को ध्यान में रखने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आगे बढ़ाना है। दोनों देशों के संबंध अलग हैं और पड़ोसी होने के कारण अलग स्थान रखता है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनकी तीसरी नेपाल यात्रा है और दोनों देशों के संबंध मजबूत हों ये उनकी सरकार की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने नेपाल को हिमालय के पहाड़ों से घिरे नेपाल को जमीन और जल से जोड़ने का आह्वान किया।

और पढ़ें: तेज प्रताप की शादी में मोदी विरोधी दलों का होगा जमावड़ा

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं नेपाल की यात्रा पर एक विशेष समय पर आया हूं, जब राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय स्तर पर सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न हुआ है। भारत नेपाल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।'

2017 के नवंबर दिसंबर में नेपाल में दो चरणों में चुनाव कराए गए थे।

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रतिबंधित 1000 और 500 के नोटों को बदलने का आग्रह किया है। ये नोट नेपाल के बैंकों और जनता के पास हैं।

उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि नेपाल के बैंकों और लोगों के पास पड़ा प्रतिबंधित नोटों को बदलने की सुविधा जल्द दें।'

मार्च में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि नेपाल को प्रतिबंधित नोटों को बदलने की सुविधा जल्द दी जाएगी।

और पढ़ें: आंध्र प्रदेश: अमित शाह के काफिले पर पथराव, गो बैक के लगे नारे

Source : News Nation Bureau

INDIA KP Oli PM modi nepal
Advertisment
Advertisment
Advertisment