/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/03/99-basit.jpg)
जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता को लेकर भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को विदेश मंत्रालय में तलब किया।
विदेश मंत्रालय ने बासित के सामने इस घटना के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। साथ ही मंत्रालय ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अब्दुल बासित दोपहर करीब 12 बजे के आसपास विदेश मंत्रालय पहुंचे। निकलते समय उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। इससे पहले भी बासित इस मुद्दे पर मीडिया से कन्नी काटते रहे हैं।
Soldiers Mutilation: GoI demands that Pak take immediate action against its soldiers and commanders responsible for this heinous act: MEA
— ANI (@ANI_news) May 3, 2017
बासित के जरिए भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इस अमानवीय घटना में शामिल अपने सैनिकों और कमांडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़ेंः LoC के पास फिर से शुरू हुआ आतंकियों का प्रशिक्षण शिविर, कश्मीर में कई आतंकी सक्रिय
बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता किए जाने की घटना में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत को अपने दावे के समर्थन में 'कार्रवाई लायक सबूत' पेश करने चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मियों से 5 राइफल छीनीं
Source : News Nation Bureau