/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/26/80-agni5.jpg)
अग्नि 5 मिसाइल
भारत में बनी मिसाइल 'अग्नि 5' का ओडिशा में सफलतापूर्वक चौथी बार परिक्षण किया गया है। 'अग्नि 5' मिसाइल सतह से सतह तक मार करने में सक्षम और परमाणु क्षमता से लैस है। यह मिसाइल 17 मीटर लंबी, 2 मीटर चौड़ी है और इसका वजन 50 टन है। डीआरडीओ के सूत्रों के अनुसार कुछ और परीक्षणों के बाद इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा।
नेविगेशन और इंजन के मामले में यह अग्नि सीरीज की मिसाइलों से सबसे उन्नत है। भारत के पास फिलहाल अग्नि 1, अग्नि 2, अग्नि 3, अग्नि 4 मिसाइल सिस्टम हैं और ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी हैं।
और पढ़े: अग्नि 5 का हुआ सफल परीक्षण, जानिए इस मिसाइल की पांच ख़ास बातें
अग्नि 1 की रेंज 700 किलोमीटर, अग्नि 2 2000 किलोमीटर रेंज, अग्नि 3 और अग्नि 4 की रेंज 2500 किलोमीटर से 3500 किलोमीटर तक है।इसका पहला परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को किया गया था। इसके बाद 15 सितंबर 2013 को इसका दूसरा परीक्षण तथा 31 जनवरी 2015 को इसका तीसरा परीक्षण हुआ था। सतह से मार करने में सक्षम यह मिसाइल 5000 किलोमीटर से अधिक तक जाने में सक्षम है।
Source : News Nation Bureau