मिसाइल को हवा में नष्ट करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत, किया इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण

भारत ने कम उंचाई पर हमला करने आ रही दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही तबाह करने वाले एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरस्पेटर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है।

भारत ने कम उंचाई पर हमला करने आ रही दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही तबाह करने वाले एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरस्पेटर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मिसाइल को हवा में नष्ट करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत, किया इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण

आइल फोटो (पीटीआई)

भारत ने कम उंचाई पर हमला करने आ रही दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही तबाह करने वाले एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरस्पेटर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है।

Advertisment

उड़ीसा के चांदीपुर में इसका परीक्षण किया गया। इस मिसाइल का ये तीसरा परीक्षण किया गया है। जिसमें हमला करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल जिसे लक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल किया गया उसको धरती के वायुमंडल में 30 किलोमीटर की उंचाई पर नष्ट कर दिया गया।

रक्षा सूत्रों ने बताया, 'ये सीधा हमला था और पूरी तरह सफल रहा।'

मल्टी लेयर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार करने के तहत इस साल 1 मार्च और 11 फरवरी को इससे पहले दो परीक्षण किये गए थे।

सूत्रों ने बताया, 'आज इन फ्लाइट मोड में विभिन्न मापदंडों को मापने के लिये परीक्षण किया गया और वो सफल रहा है।'

और पढ़ें: कुलभूषण के परिवार के साथ पाक का न तो सद्भाव दिखा, न मानवता: सुषमा

इस इंटरसेप्टर का लक्ष्य पृथ्वी मिसाइल को बनाया गया था। जिसे चांदीपुर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 से लॉन्च किया गया।

गुरुवार को सुबह 9:45 बजे राडार से सिग्नल मिलने के बाद इंटरसेप्टर मिसाइल एएडी जो अब्दुल कलाम आईलैंड पर स्थित था उसने उड़ान भरी और हमला करने आती एक 'शत्रु' मिसाइल (मॉडिफाइड पृथ्वी मिसाइल) को नष्ट कर दिया।

इंटरसेप्टर 7.5 मीटर लंबा है जो सिंगल स्टेज ठोस ईंधन से चलती है। ये गाइडेड मिसाइल है और नेवीगेशन और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टिवेटर से लैस है।
इसको मोबाइल लॉन्चर से भी लॉन्च कर सकते हैं और इसमें इंडिपेंडेंट ट्रैकिंग भी है।

और पढ़ें: 2017 में ट्विटर पर सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाला हैशटैग 'मन की बात'

Source : News Nation Bureau

DRDO interceptor missile AAD system
Advertisment