/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/21/agni-missile-82.jpg)
agni missile( Photo Credit : social media)
भारत ने ओडिशा के तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इसकी जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी. इस मिसाइल का परीक्षण शुक्रवार को सुबह करीब 9.30 बजे हुआ. गौरतलब है कि पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया. मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया था. बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य साधा गया था. इसने पूरी सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेदा. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘यह भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की नीति को ध्यान में रखकर मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है. यह पहले उपयोग न करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’
Agni Prime New Generation Ballistic Missile was today successfully testfired by India off the coast of Odisha at around 0945 hrs: Defence officials pic.twitter.com/WMLyCzNwpQ
— ANI (@ANI) October 21, 2022
सूत्रों के अनुसार ठोस ईंधन युक्त मिसाइल ने तय सभी मानकों को परीक्षण के दौरान पूरा किया है. अधिकारियों के अनुसार, मिसाइल की निगरानी राडार सिस्टम से की गई थी. इसके लिए दूरी को मापने वाले उपकरण कई स्थानों पर स्थापित किए गए थे. यह मिसाइल एक हजार से दो हजार किलोमीटर तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम है. सूत्रों के अनुसार इस मिसाइल का पिछला परीक्षण भी सफल रहा है. यह 18 दिसंबर 2021 को एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड से हुआ था.
Source : News Nation Bureau