भारत ने 'धनुष' बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने ओडिशा तट के पास नौसैनिक पोत से धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु क्षमता से युक्त है।

भारत ने ओडिशा तट के पास नौसैनिक पोत से धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु क्षमता से युक्त है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत ने 'धनुष' बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

फाइल फोटो

भारत ने ओडिशा तट के पास नौसैनिक पोत से धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु क्षमता से युक्त है। इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 350 किलोमीटर है।

Advertisment

अधिकारियों के अनुसार इस मिसाइल का परीक्षण सुबह करीब 10:52 बजे बंगाल की खाड़ी में पारादीप के पास तैनात पोत से किया गया। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करेगी।

सूत्रों ने बताया कि यह मिसाइल 500 किलोग्राम तक भार साथ लेकर जाने में सक्षम है। यह मिसाइल जमीन और समुद्र में अपने लक्ष्यों को भेदने में माहिर है। रक्षा बलों के सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने इसका परीक्षण किया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Ballistic Missile Dhanush
Advertisment