/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/11/missiletestsuccessfull-72.jpg)
भारत ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल के फायरिंग रेंज से मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया है. यह मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण है, जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया जा रहा है. यह भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया गया है.
#WATCH Successful test firing of the Man Portable Anti Tank Guided Missile system by DRDO from a firing range in Kurnool, Andhra Pradesh, today. pic.twitter.com/h8TLrbpv6n
— ANI (@ANI) September 11, 2019
इसको रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेंड मिसाइल (MPATGM) का वजह बेहद कम है. इस मिसाइल को मैन पोर्टेबल ट्राइपॉड लॉन्चर से लॉन्च किया गया था. इसने अपने लक्ष्य को बेहद सटीकता और आक्रामकता के साथ भेद दिया. यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है इस मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है. इस मिसाइल का इसका वजन कम है, और इससे किसी भी लक्ष्य को आसानी से भेदा जा सकता है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो