logo-image

VIDEO: भारत ने दिखाया दम, पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने कुरनूल में किया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

Updated on: 11 Sep 2019, 08:56 PM

नई दिल्‍ली:

भारत ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल के फायरिंग रेंज से मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया है. यह मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण है, जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया जा रहा है. यह भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया गया है.

इसको रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. मैन  पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेंड मिसाइल (MPATGM) का वजह बेहद कम है. इस मिसाइल को मैन पोर्टेबल ट्राइपॉड लॉन्चर से लॉन्च किया गया था. इसने अपने लक्ष्य को बेहद सटीकता और आक्रामकता के साथ भेद दिया. यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है इस मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है. इस मिसाइल का इसका वजन कम है, और इससे किसी भी लक्ष्य को आसानी से भेदा जा सकता है.