अपनी रक्षा क्षमताओं में बढ़ोतरी करते हुए भारत ने इस्राइल के साथ मिलकर मंगलवार को ओडिशा के तट पर स्थित डिफेंस बेस से जमीन से हवा की तरफ लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सुबह करीब 10 बजकर 13 मिनट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से एक मोबाइल लांचर के जरिये किया गया।
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि भारत और इस्राइल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित लंबी दूरी के मिसाइल का परीक्षण सफल रहा है व जल्द ही कुछ और परीक्षण भी किये जायेंगे। अधिकारी ने बताया कि इस प्रणाली में मिसाइल का पता लगाने, उसकी स्थिति पर नजर रखने और उसे दिशा निर्देश देने के लिए मल्टी फंक्शन सर्विलांस और खतरा चेतावनी रडार को भी शामिल किया गया है।
इससे पहले 30 जून से 1 जुलाई के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के चांदीपुर बेस से सतह से हवा में मार करने वाले तीन मध्यम दूरी के मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया था। साथ ही भारतीय नेवी ने लंबी दूरी वाली एयर मिसाइल का भी परीक्षण करने में सफलता पायी थी।
Source : News Nation Bureau