logo-image

हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्‍त्र’ का सफल परीक्षण

भारत ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का बुधवार को सफल परीक्षण किया.

Updated on: 27 Sep 2018, 09:13 AM

नई दिल्‍ली:

भारत ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का बुधवार को सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण भारतीय वायुसेना ने उड़ीसा के पास बालासोर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया. DRDO ने इस मिसाइल को देश में ही विकसित किया गया है.

सुखोई-30 से किया गया परीक्षण
वायुसेना के विमान सुखोई-30 के वॉरहेड ये अस्त्र को फायर किया गया जो सटीक निशाने पर जा लगा. ये मिसाइल 60 से 80 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकता है. यह मिसाइल सभी तरह के हालात में काम करने में सक्षम है. अस्‍त्र एक सुपरसोनिक मिसाइल है जाे दुश्मनों के विमान को नष्ट कर सकती है.

साइज सबसे छोटा
3.8 मीटर लंबी अस्त्र मिसाइल DRDO की सबसे छोटी मिसाइल है. अस्त्र मिसाइल का पहला परीक्षण 4 मई 2014 को किया गया था, जो सफल रहा था. इसके प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ. एस वेणुगोपाल ने कहा कि चौथा और पांचवां अस्त्र का टेस्ट पूरी तरह से सफल रहा. इस मिसाइल का परीक्षण अपने अंतिम चरण में है और उम्‍मीद है कि अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो इस साल के अंत तक या‍ फिर अगले साल इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा.