/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/18/blast-in-kabool-38.jpg)
काबुल में ब्लास्ट
काबुल में एक वेडिंग हाल में किए गए घातक बम हमले की भारत ने रविवार को कड़ी निंदा की और इस आंतकी हमले के साजिशकर्ताओं और उन्हें शरण देने वालों को तत्काल कानून के कटघरे में खड़ा करने की मांग की. इस हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
बयान में कहा गया है, 'भारत इस जघन्य आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं और उन्हें शरण देने वालों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में खड़ा करने का आह्वान करता है.'
Ministry of External Affairs (MEA): India calls for the perpetrators of this heinous terror attack and those who provide shelter to be brought to justice expeditiously. https://t.co/rYIMBZHqwG
— ANI (@ANI) August 18, 2019
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात काबुल के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक वेडिंग हाल में एक आत्घाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 180 से अधिक लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक फिर किया सीजफायर उल्लंघन
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने कहा कि शनिवार का विस्फोट आत्मघाती था, जो रात लगभग 10.40 पर हुआ था.
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जबकि तालिबान ने इसकी निंदा की है.