logo-image

UN में भारत की खरी-खरी, 'कश्मीर पर तुर्किये न दे ज्ञान, पाकिस्तान को भी दो टूक जवाब

भारत ने दोनों देशों से साफ शब्दों में कहा कि यह भारत का अंदरूनी मामला है और इसमें किसी भी देश को हस्तक्षेप नहीं करनी चाहिए. इस मामले पर भारत का रुख स्पष्ट है.  

Updated on: 29 Feb 2024, 06:28 AM

नई दिल्ली:

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अपने पड़ोसी देश के साथ-साथ तुर्किये को भी कड़ी फटकार लगाई है. भारतीय सचिव ने कश्मीर के विषय पर तुर्किये को ज्ञान नहीं देने की नसीहत दी है. भारत की यह प्रतिक्रिया कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और तुर्किये के  हालिया बयान पर आया है. भारत ने दोनों देशों से साफ शब्दों में कहा कि यह भारत का अंदरूनी मामला है और इसमें किसी भी देश को हस्तक्षेप नहीं करनी चाहिए. इस मामले पर भारत का रुख स्पष्ट है. भारत ने उम्मीद जताई की तुर्किये दूसरी बार ऐसा नहीं करेगा. बता दें कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है. संयुक्त राष्ट्र समेत कई मंचों पर पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापता रहा है, पर इस बार तुर्किये ने भी पाकिस्तान का साथ दिया है. तुर्किये ने कश्मीर मुद्दा उठाकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है.