जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल का दौरा करेंगे। मोदी इजरायल जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन पीएम मोदी के इजरायल जाने से पहले दोनों देशों के बीच दो रक्षा समझौते होने के पूरे आसार हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत इजरायल से एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवल एयर डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है। हालांकि इस डील से जुड़ी सभी जानकारी को सरकार अभी गुप्त ही रखना चाहती है। गौरतलब है कि भारत इजरायल से हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार है।
विशेषज्ञों के मुताबिक पीएम मोदी का ये दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती देने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। भारत के साथ ही इजरायल के लिए भी आतंकवाद सबसे बडी चुनौती है।
ऐसे में इजरायल के साथ मिलकर आतंकवाद पर काम करना भारत के लिए अमेरिका से सभी रिश्तों को और मधुर बनाने में काम आएगा क्योंकि इजरायल और अमेरिका के बीच भी दोस्ती का रिश्ता है।
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भारतीय सेना के लिए स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवी के लिए बराक 8 एयर मिसाइल की डील आने वाले 2 महीने में पूरी होने की पूरी संभावना है। लगभग डेढ़ बिलियन डॉलर के इस सौदे के बाद आने वाले दो सालों में इजरायल भारत को 8 हजार मिसाइलें देगा।
भारत ने पिछले सप्ताह ही करीब 2 डॉलर की लागत से इजरायल से मध्यम और लंबी रेज की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का सौदा पूरा किया है।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, नवनीत सहगल से छिना विभाग
ये सभी सौदे 2025 तक भारतीय सेना को आधुनिक बनाने के मकसद से किए गए हैं। भारतीय सेना को आधुनिक बनाने के लिए भारत सरकार ने करीब 250 बिलियन डॉलर का बजट बना रखा है।
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में नवाज शरीफ ने कहा, भारत के किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे
प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से ही पीएम मोदी इजरायल से संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
Source : News Nation Bureau