राफेल डील विवाद के बीच सरकार ने सेना के लिए 72,400 असॉल्ट राइफल खरीदने को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आज (मंगलवार) फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत 72,400 सिग सोर राइफल्स की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आज (मंगलवार) फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत 72,400 सिग सोर राइफल्स की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राफेल डील विवाद के बीच सरकार ने सेना के लिए 72,400 असॉल्ट राइफल खरीदने को दी मंजूरी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने भारतीय सेना और दो अन्य सुरक्षाबलों के लिए 72,400 अत्याधुनिक असॉल्ट राइफल्स के खरीद को मंजूरी दे दी. रक्षा मंत्रालय अमेरिकी वैश्विक उत्पादक कंपनी सिग सौर से यह खरीद करेगी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आज (मंगलवार) फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत 72,400 सिग सोर राइफल्स की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. इसमें 66,400 राइफल्स भारतीय सेना को मिलेगी, वहीं नौसेना को 2,000 और अन्य 4,000 राइफल्स वायुसेना को दिए जाएंगे.

Advertisment

अमेरिकी कंपनी सिग सौर 7.62 गुणा 51 मिमी की बंदूकों की आपूर्ति करेगी. इनकी इंसास 5.56 गुणा 45 राइफल्स की जगह पर तत्काल जरूरत है. भारतीय थल सेना के जवान इंसास राइफल्स पर प्रमुख रूप से निर्भर हैं.

इसकी खरीद फास्ट ट्रैक प्रोक्यूरमेंट (एफटीपी) के तहत की जा रही है. हालांकि, भारतीय सेना को अकेले करीब 8.16 लाख राइफलों की जरूरत है, लेकिन एफटीपी के तहत सिर्फ सीमित संख्या में खरीदी की जा सकती है.

इंसास राइफलों का बदला जाना कई सालों से लंबित है. इंसास, इंडियन स्माल आर्म्स सिस्टम्स का संक्षिप्त रूप है. इंसास का उत्पादन आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) द्वारा होता है. इंसास राइफलों को लेकर जवानों की बहुत सारी शिकायतें हैं.

सभी राइफलों की आपूर्ति एक साल के भीतर की जानी है. नई राइफलों को कॉपैक्ट, मजबूत व नई प्रौद्योगिकी से लैस बताया जा रहा है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

INDIA indian-army भारतीय सेना army assault rifles US sig sauer sig sauer assault rifles असॉल्ट राइफल्स
Advertisment