/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/02/85-nawaz.jpg)
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( फाइल फोटो)
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के पाकिस्तान में नजरबंद होने पर भारतीय प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान ने भी भारत को जवाब दिया है। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि 'किसी और पर उंगली उठाने से पहले भारत को अपने गिरेबांन में झांक कर देखना चाहिए।'
अमेरिका के दबाव में हाफिज सईद को पाकिस्तान में नजरबंद करने के बाद भारत ने कहा था कि सिर्फ नजरबंद करने से काम नहीं चलेगा पाकिस्तान को हाजिफ सईद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान छोड़ने पर लगी रोक, फिलहाल लाहौर में है नजरबंद
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जाकरिया की ये प्रतिक्रिया भारतीय विदेश मंत्रालय के उस बयान के बाद आई है जिसमें भारत ने हाफिड सईद पर पाकिस्तान से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जाकरिया ने अपने बयान में कहा, 'मैंने सईद पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया देखी। लेकिन भारत को इस्लामाबाद पर उंगली उठाने से पहले पाकिस्तान में आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका पर भी विचार करना चाहिए।' जकारिया ने आरोप लगया कि भारत पाकिस्तान में होने वाले आतंकी वारदातों में शामिल रहा है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका के बाद अब कुवैत ने पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों की एंट्री पर बैन लगाया
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव पड़ने के बाद 27 जनवरी को हाफिज सईद समेत आतंकी संगठन जमात उद दावा के नेता अब्दुल्ला उबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान अबीद और काजी कासिफ नियास को घर में नजरबंद करने का आदेश दिया था।
भारत की प्रतिक्रिया पर जवाब देते हुए जकारिया ने ये भी कहा कि भारत कश्मीरी लोगों पर लगातार जुल्म कर रहा हैं जो अभी भी जारी है।
Source : News Nation Bureau