logo-image

एनजीओ के बुलावे पर भारत आए 50 पाकिस्तानी बच्चों को भारत ने वापस भेजा, कहा- ऐसे कार्यक्रमों के लिये समय सही नहीं

एक एनजीओ के बुलावे पर भारत आए 50 पाकिस्तानी बच्चों को भारत ने वापस जाने के निर्देश दिये हैं। दो भारतीयों के सर काटे जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है और सरकार ने कहा है कि ये सही वक्त नहीं है कि इन बच्चों की मेजबानी की जाए।

Updated on: 03 May 2017, 07:48 PM

नई दिल्ली:

एक एनजीओ के बुलावे पर भारत आए 50 पाकिस्तानी बच्चों को भारत ने वापस जाने के निर्देश दिये हैं। दो भारतीयों के सर काटे जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है और सरकार ने कहा है कि ये सही वक्त नहीं है कि इन बच्चों की मेजबानी की जाए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, 'एक एनजीओ ने पाकिस्तानी स्कूली छात्रों को यहां आमंत्रित किया था। वे उसी दिन भारत पहुंचे, जिस दिन हमारे सैनिकों को मारने और उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना हुई।'

उन्होंने कहा, 'मंत्रालय ने एनजीओ को सलाह दी है कि ये वक्त इस तरह के कार्यक्रम करने का सही समय नहीं है। हमें जानकारी मिली कि ये बच्चे 1 मई को भारत आए थे।'

दिल्ली के एक एनजीओ रूट्स2रूट ने अपने 'एक्सचेंज फॉर चेंज' कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान के 50 छात्रों को आमंत्रित किया था।

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक में ध्वस्त पाकिस्तानी आतंकी कैंप फिर एक्टिव, भारतीय सेना ने बनाई रणनीति

पाकिस्तान से आए इन छात्रों को बुधवार को आगरा जाना था और गुरुवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास में भारतीय छात्रों के साथ एक चर्चा में भाग लेने का कार्यक्रम था।

प्रतिनिधिमंडल के खेद जाहिर करते हुए रूट्स2रूट ने कहा कि दौरे को छोटा कर दिया गया है और छात्रों एवं शिक्षकों को वापस लाहौर भेज दिया गया है।
एनजीओ ने एक बयान में कहा, 'सुरक्षा की वर्तमान स्थिति और देश के लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्हें वापस लाहौर भेज दिया गया है।'

और पढ़ें: पाकिस्तान का दोस्त चीन कश्मीर मसले पर करना चाहता है हस्तक्षेप

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें