शेख नबी की गिरफ्तारी मामले में भारत ने पाकिस्तान से मांगा काउंसलर एक्सेस

इस्लामाबाद में गिरफ्तार शेख नबी मामले में भारत ने पाकिस्तान से काउंसलर एक्सेस (राजनयिक पहुंच) मांगा है। इस संबंध में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
शेख नबी की गिरफ्तारी मामले में भारत ने पाकिस्तान से मांगा काउंसलर एक्सेस

शेख नबी की गिरफ्तारी मामले में भारत ने पाकिस्तान से मांगा काउंसलर एक्सेस (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद में गिरफ्तार शेख नबी मामले में भारत ने पाकिस्तान से काउंसलर एक्सेस (राजनयिक पहुंच) मांगा है। इस संबंध में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है।

Advertisment

आपको बता दें की नबी की गिरफ्तारी के बारे में पाकिस्तान ने भारत को आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान से पूरी जानकारी मांगी है।

पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते भारतीय नागरिक शेख नबी को कथित रूप से आवश्यक यात्रा दस्तावेज न होने के कारण गिरफ्तार कर लिया था। शेख को एफ-8 क्षेत्र से एक दैनिक गश्त के दौरान विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

नबी का सिमी से है संबंध!

महाराष्ट्र आतंकनिरोधी दस्ता (एटीएस) ने आशंका जताई है कि शेख नबी का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी से हो सकता है। एटीएस को सिमी से जुड़े लोगों की पूछताछ में 2005-06 में किसी नबी नाम के शख्स के बारे में जानकारी मिली थी।

महाराष्ट्र एटीएस ने हालांकि कहा है कि वह फिलहाल इस बात की तस्दीक नहीं कर सकती कि पाकिस्तान में जो व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है, वह सिमी से जुड़ा रहा आदमी है या कोई और। 

और पढ़ें: बासित ने दिये संकेत, आईसीजे के अंतिम आदेश तक जाधव को फांसी नहीं देगा पाकिस्तान

पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पहले से ही दोनों देशों में कटुता बढ़ी है। जाधव मामले में पाकिस्तान काउंसलर एक्सेस नहीं दे रहा है।

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • इस्लामाबाद में गिरफ्तार शेख नबी मामले में भारत ने मांगा काउंसलर एक्सेस
  • भारतीय नागरिक शेख नबी की गिरफ्तारी मामले में भारत ने पाक से मांगी विसतृत जानकारी 

Source : News Nation Bureau

pakistan INDIA Sheikh Nabi Consular Access
      
Advertisment