आतंक और वार्ता साथ नहीं, लेकिन आतंक को लेकर पाकिस्तान के साथ बातचीत में कोई हर्ज नहीं: भारत

भारत ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और बातचीत की भारतीय नीति में नरमी का संकेत दिया है।

भारत ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और बातचीत की भारतीय नीति में नरमी का संकेत दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
आतंक और वार्ता साथ नहीं, लेकिन आतंक को लेकर पाकिस्तान के साथ बातचीत में कोई हर्ज नहीं: भारत

पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर भारत ने दिए बड़े संकेत (फाइल फोटो)

भारत ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और बातचीत की भारतीय नीति में नरमी के संकेत दिया है।

Advertisment

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और बातचीत का रास्ता साथ-साथ नहीं चल सकता है लेकिन दोनों देशों के बीच आतंकवाद को लेकर बातचीत जरूर की जा सकती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने कहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते लेकिन निश्चित तौर पर आतंकवाद को लेकर बातचीत की जा सकती है।'

भारत ने पहली बार आधिकारिक तौर पर इस बात को स्वीकार किया कि देश से बाहर दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच बातचीत हुई थी।

मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि बातचीत हुई थी और मुद्दा इस क्षेत्र से आतंक का खात्मा था। हमने इस बातचीत में जाहिर तौर पर सीमा पार से होने वाले आतंक के मुद्दे को भी उठाया।'

गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ पिछले साल 26 दिसंबर को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में मिले थे। हालांकि इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया था।

2015 में भी ऐसे ही दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की गुप्त बैठक बैंकॉक में हुई थी, जिसकी जानकारी बाद में सार्वजनिक हुई थी।

और पढ़ें: दक्षिण चीन सागर में वियतनाम ने दिया भारत को निवेश प्रस्ताव, भड़का चीन

HIGHLIGHTS

  • भारत ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और बातचीत की भारतीय नीति में नरमी का संकेत दिया है
  • भारत ने कहा है कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद को लेकर निश्चित तौर पर बातचीत की जा सकती है

Source : News Nation Bureau

MEA India and Pkistan Talk With Pakistan Terror And Talks
Advertisment