डोकलाम पर भारत ने कहा- यथास्थिति बरकरार, चीनी सैनिकों की तैनाती की खबर गलत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को भूटान के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैनिकों की तैनाती संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि वहां यथास्थिति बनी हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को भूटान के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैनिकों की तैनाती संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि वहां यथास्थिति बनी हुई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
डोकलाम पर भारत ने कहा- यथास्थिति बरकरार, चीनी सैनिकों की तैनाती की खबर गलत

भारत ने कहा- डोकलाम में यथास्थिति बरकरार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को भूटान के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैनिकों की तैनाती संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि वहां यथास्थिति बनी हुई है।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'मुझे लगता है, हमें स्थिति की समझ की सही जानकारी होनी चाहिए और इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश नहीं करना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि विवादित क्षेत्र में कोई नई बात नहीं हुई है और 28 अगस्त के बाद इसके आस-पास कुछ नहीं हुआ है। इस क्षेत्र में यथास्थिति बनी हुई है।'

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन की सेना डोकलाम में दो महीने तक एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई थी और 28 अगस्त को दोनों देशों की ओर से इस विवादित क्षेत्र से अपनी सेनाओं को हटाने के फैसले के बाद यह विवाद थमा था।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या डोकलाम समझौता 'टूट' (ब्रीच्ड) गया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 'द प्रिंट' के 'डोकलाम पठार के पास जमा हुए चीनी सैनिक, सेटेलाइट फोटो में दिखे' न्यूज रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री ने यथास्थिति का दावा किया था। सेटेलाइट फोटो में यह गलत साबित हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में?'

उन्होंने पूछा, 'क्या प्रधानमंत्री देश को अंधेरे में रख रहें हैं। वहां 'डिसइंगेजमेंट' की वास्तविक स्थिति क्या है।'

और पढ़ें: US की चेतावनी, पाक आतंकियों के खिलाफ करे कार्रवाई, नहीं तो हम निपटेंगे

Source : IANS

INDIA china Doklam face off
Advertisment