नेपाल में चल रही भारत की विकास परियोजनाओं पर लगी रोकः रिपोर्ट

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा से पहले नेपाली वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार द्वारा किए गए लघु विकास कार्यों पर एक समझौते को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा से पहले नेपाली वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार द्वारा किए गए लघु विकास कार्यों पर एक समझौते को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नेपाल में चल रही भारत की विकास परियोजनाओं पर लगी रोकः रिपोर्ट

पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (फोटो कोलाज)

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा से पहले नेपाली वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास की छोटी परियोजनाओं से जुड़े समझौते को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

Advertisment

नेपाल के वित्त मंत्रालय के इस फैसले से वहां चल रही इन परियोजनाओं पर अस्थायी रूप से रोक लग जाएगी। इन योजनाओं को लेकर समझौता शनिवार को खत्म हो रहा है।

नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक नेपाल का वित्त मंत्रालय विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने वाले समझौते को रोके जाने की जानकारी भारतीय दूतावास को देने की योजना बना रहा है। शनिवार को सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण मंत्रालय ने इस बारे में भारतीय दूतावास को जानकारी नहीं दी।

नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक मंत्रालय ने संवैधानिक प्रावधानों और चुनाव के बाद नए राजनीतिक समीकरण को देखते हुए इन परियोजनाओं से जुड़े समझौते को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।

इन परियोजनाओं की शुरुआत नवंबर 2003 में हुई थी और इन्हें अंब्रेला समझौते के नाम से जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारतीय दूतावास स्थानीय स्तर पर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल निर्माण से जुड़े विकास कार्यों को आगे बढ़ाता रहा है।

स्थानीय स्तर पर 5 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को सीधे मंजूरी दिए जाने के भारत के फैसले का विरोध भी होता रहा है। नेपाल में इस परियोजना को लेकर नेतृत्व के स्तर पर एक राय नहीं है।

जून में नेपाल की सत्ता की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहली बार 23 अगस्त को भारत आ रहे हैं। देउबा अपने पांच दिनों की यात्रा पर भारत आएंगे और इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई बैठकें होंगी।

भारत को घेरने के लिए चीन ने नेपाल के सामने उठाया मुद्दा

अगले हफ्ते काठमांडू में 15वें बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है। इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाग लेंगी। बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक 10-11 अगस्त को होगी जिसमें चौथे बिम्सटेक सम्मेलन में तय किए जाने वाले एजेंडे पर चर्चा होगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

INDIA nepal
      
Advertisment