भारत ने पाकिस्‍तान के दो सैनिकों को मार गिराया, सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दिया

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने पाकिस्‍तान (Pakistan) के उकसावे वाली कार्रवाई का करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार किया है कि उसके दो सैनिक (Soldiers) पीओके (POK) के देवा सेक्टर में मारे गए.

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने पाकिस्‍तान (Pakistan) के उकसावे वाली कार्रवाई का करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार किया है कि उसके दो सैनिक (Soldiers) पीओके (POK) के देवा सेक्टर में मारे गए.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
army

ईंट का जवाब पत्‍थर से, भारत ने पाकिस्‍तान के दो सैनिकों को मार गिराया( Photo Credit : File Photo)

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने पाकिस्‍तान (Pakistan) के उकसावे वाली कार्रवाई का करारा जवाब दिया है. एक दिन पहले बुधवार को पाकिस्‍तान ने सीजफायर (Ceasefire) का उल्‍लंघन कर एलओसी (LOC) पर जमकर फायरिंग की थी, जिसमें भारतीय सेना (Indian Military) के एक जेसीओ (JCO) शहीद हो गए थे. भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए वहां की कई चाकियों को नुकसान पहुंचाया. अब पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार किया है कि उसके दो सैनिक (Soldiers) पीओके (POK) के देवा सेक्टर में मारे गए.

Advertisment

बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में एक जेसीओ शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और आए दिन सीजफायर का उल्‍लंघन करता रहा है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : 'आतंकवादी वापस जाओ', माखनलाल चतुर्वेदी विश्‍वविद्यालय में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ लगे नारे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों में भी गोले दागे, जिसमें दो नागरिक भी घायल हो गए. घायलों में से चुरुनंदा गांव की नसीमा नाम की महिला की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने भारत-पाक सीमा रेखा के पास उरी सेक्टर में भी बुधवार को तोपों और मोर्टार से भारी गोलाबारी की. इसके अलावा बारामुला जिले के कई सेक्टरों में कई नागरिक और रक्षा ठिकानों को हल्के हथियारों से निशाना बनाया. दोनों ओर से हो रही फायरिंग से स्थानीय निवासी भयभीत हैं.

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan Ceasefire PoK
Advertisment