logo-image

147 दिनों में सबसे कम नए कोरोना केस, एक्टिव मामले भी 4 लाख से नीचे

देश में 147 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,204 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 373 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

Updated on: 10 Aug 2021, 11:09 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच बड़ी राहत मिली है. देश में 147 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,204 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 373 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. ऐसा पिछले काफी दिनों बाद हुआ है जब कोरोना के मामले 30 हजार से कम सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस की संख्या भी चार लाख से नीचे पहुंच गई है जो काफी राहत की बात है. 

पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में बड़ी कमी आई है. एक ही दिन में करीब 13,680 केस कम हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या 388,508 है. आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 147 दिन बाद कोरोना के नए मामलों में इतनी कमी देखी गई है. कोरोना का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 97.45% पर पहुंच गया है.

कई राज्यों ने दी ढील
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद कई राज्यों ने प्रतिबंधों को कम कर दिया है. स्कूलों को भी खोलने की इजाजत दी जा रही है. कोरोना को लेकर लगाए गए अधिकांश प्रतिबंध लगभग खत्म हो गए हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स ने स्कूलों को खोलने को तो कहा है लेकिन प्रतिबंधों में एक साथ दी जा रही छूट को लेकर चिंता जाहिर भी की है.