बढ़ते प्रदूषण के बीच देश में कोरोना केस 73 लाख के पार

बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 67 हजार 708 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को 680 लोगों की जान गई और 76 हजार मरीज संक्रमण से ठीक हुए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

विशेषज्ञ त्योहारी सीजन में जता रहे हैं कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मौसम में आ रही तब्दीली के बीच देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख के पार हो गया है. कोरोना से अब तक 73 लाख 1 हजार 870 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 67 हजार 708 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को 680 लोगों की जान गई और 76 हजार मरीज संक्रमण से ठीक हुए. संक्रमण के चलते 1 लाख 11 हजार 272 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 63 लाख 76 हजार 919 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 8 लाख 12 हजार 548 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

Advertisment

26 से 60 साल के 45 फीसद मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से कम उम्र के मरीजों की भी मौत तेजी से बढ़ने लगी है. अब तक जान गंवाने वाले 45 फीसदी मरीज ऐसे थे जिनकी उम्र 26 से 60 साल के बीच थी. इन आंकड़ों के आलोक में मंत्रालय ने युवाओं को आगाह किया है. मंत्रालय ने कहा कि अगर आप ये सोचते हैं कि कोरोना केवल बुजुर्ग लोगों की जान ले रहा है तो गलत है. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा 70 फीसदी मरीज पुरुष थे, जबकि 30 फीसदी मरीज महिलाएं थीं. इनमें 53 फीसदी मरने वाले मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक थी.

दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी के चलते दुनिया में रिकॉर्ड स्तर पर संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.80 लाख कोरोना के मामले बढ़े हैं. इससे पहले दुनिया में 10 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 3.70 लाख केस आए थे. इस खतरनाक बीमारी से बीते दिन 6,080 लोगों की मौत भी हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 3 करोड़ 87 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 96 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 91 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 85 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

corona-vaccine Spike covid-19 कोरोना संक्रमण Pollution corona-virus कोविड-19 भारत कोरोनावायरस
      
Advertisment