logo-image

भारत में कोरोना वायरस बेकाबू: पिछले 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा मरीज मिले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है. हर रोड कोविड के दैनिक मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. रविवार को भी भारत में कोरोना वायरस ने रिकॉर्ड बनाया है.

Updated on: 04 Apr 2021, 10:28 AM

highlights

  • भारत में कोरोना वायरस हुआ बेकाबू
  • 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा मामले
  • यह इस साल की सबसे बड़ी संख्या

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है. हर रोड कोविड के दैनिक मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. रविवार को भी भारत में कोरोना वायरस ने रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे के अंदर देश में 93 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. यह इस साल की सबसे बड़ी संख्या है. नए मामलों के साथ ही अब भारत में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 500 से ज्यादा मरीजों की जान भी कोरोना की वजह से चली गई है. जिसे मिलाकर अब मृतकों का आंकड़ा भी 1,64,623 हो गया है.

यह भी पढ़ें: इस उम्र के लोगों को दूसरी बार है कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा, रिसर्च में खुलासा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 93,249 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. पिछले साल 20 सितंबर में एक दिन में 92,605 नए मामले आए थे. जबकि इस साल का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर लगभग सवा करोड़ यानी 1,24,85,509 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 513 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार तीन गुनी, अप्रैल-मई हो सकता है भयावह

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 60,048 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. लेकिन कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 25वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है. अब भी 6,91,597 लोग इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.36 प्रतिशत हो गई है. देश में इलाज करा रहे संक्रमितों की सबसे कम संख्या 12 फरवरी को थी, जब 1,35,926 लोग उपचाराधीन थे और यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था.