logo-image

कोरोना ने बनाया इस साल का नया रिकॉर्ड, 62714 नए मामलों के साथ 24 घंटे में 312 मौतें

कोरोना वायरस देश में फिर से जबरदस्त तरीके से कहर बरपा रहा है. कोरोना के दैनिक मामलों में हर रोज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Updated on: 28 Mar 2021, 12:28 PM

highlights

  • देश में कोरोना का जबरदस्त अटैक
  • बनाया इस साल का नया रिकॉर्ड
  • 62714 नए केसों के साथ आज 312 मौतें

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस देश में फिर से जबरदस्त तरीके से कहर बरपा रहा है. कोरोना के दैनिक मामलों में हर रोज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज भी भारत में कोविड संक्रमण के 62,714 नए मामले सामने आए हैं, जो 16 अक्टूबर 2020 के बाद एक दिन में सर्वाधिक हैं. नए मरीज मिलने के साथ ही अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है. जबकि कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की भी मृत्यु हुई है. यह भी इस वर्ष की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. अब मरीजों की मौत होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,552 हो गई है. 

यह भी पढ़ें : मन की बात: जनता कर्फ्यू से त्योहारों और किसानों तक...पढ़िए PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 62,714 नए मामले दर्ज हुए हैं. अब देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1,19,71,624 हो गई है. इससे पहले शनिवार को देश में 62,258 नए मामले दर्ज हुए थे. 16 मार्च को 24,492 मामले दर्ज होने के बाद से ही देश में नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. महज 8 दिन बाद 24 मार्च को ही नए मामलों की संख्या बढ़कर 47,262 हो गए थे. कुछ राज्यों में तो मामलों की संख्या में बहुत बढ़ गई है.

मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र झेल रहा है. वहीं पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश आदि में भी दैनिक मामले बढ़ रहे हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान वायरस ने 312 लोगों की जान भी ली है. दैनिक मौतों के आंकड़ों में भी चिंताजनक वृद्धि हो रही है. अब तक देश में 1,61,552 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 4,86,310 हो गई है. इसी अवधि में 28,739 लोगों के ठीक होने के बाद बीमारी से उबरे कुल लोगों की संख्या 1,13,23,762 हो गई है.

यह भी पढ़ें : भोपाल में होली पर नहीं निकलेगा चल समारोह, टूटेगी 100 साल की परंपरा 

इस बीच शनिवार को 11,64,915 नमूनों के परीक्षणों के साथ कुल परीक्षणों की संख्या 29,09,50,842 हो गई है. बता दें कि 16 जनवरी को सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब 6,02,69,782 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. साथ ही सरकार ने घोषणा कर दी है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.