कोरोना की चाल काबू में; बीते 24 घंटे में देश में 51 हजार नए केस, 1329 मरीजों ने गंवाई जान

कोरोना वायरस महामारी की चाल भारत में अब काबू में है. कोविड संक्रमण के दैनिक मामले और मौतें घटकर नीचे आ चुके हैं, जिससे देश में हालात सुधर रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

कोरोना पर काबू; देश में 51 हजार नए केस, 1329 मरीजों ने गंवाई जान( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस महामारी की चाल भारत में अब काबू में है. कोविड संक्रमण के दैनिक मामले और मौतें घटकर नीचे आ चुके हैं, जिससे देश में हालात सुधर रहे हैं. भारत में बीते 24 घंटे की बात करें तो एक दिन में 51 हजार के अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1329 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 1 लाख से ऊपर पहुंच गया है और वहीं मरने वालों की कुल संख्या 3 लाख 93 हजार से अधिक हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्ली ने अपनी जरूरत से 4 गुना ज्यादा रखी थी ऑक्सीजन की मांग, ऑडिट पैनल की रिपोर्ट 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 51,667 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 4 दिन से कोरोना के नए मामले 50 हजार के स्तर के आसपास ही स्थिर हैं. हालांकि 18वें दिन भी यह संख्या एक लाख से कम रही है. दूसरी लहर में 23 मार्च के बाद 22 जून को सबसे कम 42,640 मामले दर्ज किए गए. नए मामलों के साथ देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 3,01,34,445 पहुंच गई है. भारत ने बुधवार को तीन करोड़ से ज्यादा कोविड मामलों का आंकड़ा पार किया था.

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 1,329 मरीजों ने जान गंवाई है. पिछले दो महीनों में यह लगातार आठवां दिन है, जब मौत का आंकड़ा 2,000 अंक से नीचे रहा है. देश में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,93,310 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है. कोरोना के सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 6,12,868 सक्रिय मामले हैं. यह देश में कुल मामलों का 2.03 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: महाराष्ट्र में कोविड पीड़ितों की संख्या 60 लाख के पार 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 64,527 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,91,28,267 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. देश में अब तक कुल 30,79,48,744 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 60,73,912 लोगों को टीका लगाया गया है. उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 24 जून तक कोविड-19 के लिए 39,95,68,448 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 17,35,781 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना की दूसरी लहर पड़ी मंद
  • नए मामले और मौतें घटकर नीचे
  • सक्रिय मामले भी महज अब 2.03%
corona-virus covid-19 Covid 19 India corona-in-india
      
Advertisment