logo-image

कोरोना : भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े नए मामले, मौतें फिर एक हजार से ऊपर

कोरोना की दूसरी लहर की चाल भले ही मंद पड़ चुकी है, मगर प्रकोप लगातार फैल रहा है. लगातार दूसरे दिन कोविड 19 के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है तो मौतों की संख्या फिर से एक हजार के पार हो गई है.

Updated on: 01 Jul 2021, 10:07 AM

highlights

  • देश में कोरोना के 48,786 नए मामले दर्ज
  • पिछले 24 घंटे में 1005 मरीजों की मौत हुई
  • रिकवरी दर बढ़कर देश में 96.97 फीसदी

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चाल भले ही मंद पड़ चुकी है, मगर प्रकोप लगातार फैल रहा है. लगातार दूसरे दिन कोविड 19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है तो मौतों की संख्या फिर से एक हजार के पार हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 4 लाख से अधिक हो गया है. जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 1005 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 4 लाख के करीब जा पहुंची है.

य़ह भी पढ़ें : सीरम इंस्टीट्यूट को बड़ा झटका, सरकारी पैनल ने की बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल न करने की सिफारिश 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 48,786 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है, जब दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. 29 जून को भारत में 37,566 मामले दर्ज किए गए थे, जो 18 मार्च के बाद सबसे कम रहे. इसके बाद से 30 जून को 45,951 नए मरीज मिले और आज फिर इस आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह लगातार 24वां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो मामले सामने आए हैं. इन मामलों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,04,11,634 हो गया है.

आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 1005 मौतें दर्ज की गई हैं. तीन दिनों के बाद मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को 817 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई थी, जो 10 अप्रैल के बाद सबसे कम थीं. 10 अप्रैल को भारत में कोरोना के कारण 839 मौतें दर्ज की गई थीं. आज नई मौतों की संख्या सामने आने के साथ ही कोविड से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,99,459 हो गया है. देश में फिलहाल मृत्युदर 1.31 प्रतिशत पर ही बनी हुई है.

य़ह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: जायडस कैडिला ने 12+ बच्चों के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी 

राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर अब 5.5 लाख से नीचे आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 523257 है. पिछले 24 घंटे में इसमें 13807 की कमी आई है. वहीं आज भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या के मुकाबले ज्यादा रही है. पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,94,88,918 हो गई है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 96.97 फीसदी है.