logo-image

भारत में तेजी से लौट रहा कोरोना संक्रमण, आज करीब 44 हजार नए मरीज मिले

भारत में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के करीब 44 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है.

Updated on: 21 Mar 2021, 10:06 AM

highlights

  • भारत में तेजी से लौट रहा कोरोना संक्रमण
  • 43,846 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत हुई 

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से लौट रहा है. कोरोना के दैनिक मामलों में हर रोज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. भारत में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के करीब 44 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 29 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,99,130 पर पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 197 लोगों की मौत भी हुई है.

यह भी पढ़ें : कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के दौरान स्ट्रोक लगने का खतरा ज्यादा : शोध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 43,846 मामले सामने आए हैं, जिससे अब मामलों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 1,15,99,130 हो गई है. यह 11वां दिन है, जब देश में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 197 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के कारण देश में अब तक 1,59,755 लोगों की मौत हो चुकी है. मामलों और मौतों के अलावा सक्रिय मामलों की संख्या भी डराने वाली है, जो कुछ ही दिनों में बढ़कर 3,09,087 पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : ऑटिज्म बीमारी की पहचान में अब ऐसी मिलेगी मदद, करना होगा ये काम 

वहीं एक दिन में 22,956 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल 1,11,30,288 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,35,65,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,33,602 सैंपल कल टेस्ट किए गए. वहीं कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के बाद से अब तक में 4,46,03,841 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.