logo-image

कोरोनाः देश में पिछले 24 घंटों में मिले 41,157 नए मरीज, 518 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामले अब 4,22,660 हो गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी से ज्यादा पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 42,000 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं. 

Updated on: 18 Jul 2021, 10:27 AM

highlights

  • देश में अभी कुल सक्रिय मामले 4,22,660 हैं
  • रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी से ऊपर पहुंचा
  • दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 41,157 नए मरीज (Corona Patients) सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 518 मौतें हुई हैं. कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा शनिवार से कम है. शनिवार को 560 मौतें दर्ज की गई थीं. वहीं शनिवार को 38,079 नए मामले सामने आए सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामले अब 4,22,660 हो गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी से ज्यादा पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 42,000 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं. 

ये भी पढ़ें- अखाड़ा परिषद ने यूपी में कांवड़ यात्रा रद्द करने का समर्थन किया

देश में अभी कुल सक्रिय मामले 4,22,660 हैं. तो वहीं अब तक कुल 3,02,69,796 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. और डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं अब तक कुल 4,13,609 लोगों की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण में भी तेजी है. अभी तक कुल 40,49,31,715 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अगले 100-125 दिन महत्वपूर्ण होंगे.

स्वास्थ्य पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल जो कोविड से लड़ने पर केंद्र के टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं, ने शुक्रवार को कहा मामलों में गिरावट धीमी हो गई है. यह एक चेतावनी संकेत है. भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए अगले 100 से 125 दिन महत्वपूर्ण हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक कोविड ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दूसरी लहर कम होने के बाद कई राज्यों ने सावधानी से प्रतिबंधों में ढील दी है. हालांकि, देश तीसरी लहर की संभावना की तैयारी कर रहा है.

दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

कोरोना वायरस के मामले में इंडोनेशिया ने ब्राजील को पीछे कर दिया है. इंडोनेशिया वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज कर रहा है, जबकि भारत ब्रिटेन से आगे निकलने के बाद चौथे स्थान पर आ गया है. इंडोनेशिया ने शुक्रवार को समाप्त पिछले सात दिनों में 3.24 लाख मामले दर्ज किए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 43 प्रतिशत ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें- पूरे विश्व में कोरोना के 18.99 करोड़ से ज्यादा मामले

वैश्विक कोविड संख्या को ट्रैक करने वाली Worldometers.info वेबसाइट के अनुसार, ब्राजील की गिनती 2.87 लाख थी, जिसमें यूके 2.75 लाख के पीछे था. पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह भारत की संख्या थोड़ी तेजी से गिर रही है. इसने पिछले सात दिनों में 2.69 लाख नए मामले दर्ज किए, जो पिछले सात दिनों में 8 प्रतिशत की गिरावट है.