logo-image

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहली बार 4 लाख से अधिक मामले, 3523 की मौत

शनिवार को भारत में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामलों ने 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.

Updated on: 01 May 2021, 10:18 AM

नई दिल्ली:

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने रौद्र रूप ले लिया है. कोरोना की लहर अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है, जिससे देश में हाहाकार मचा है. स्थिति कितनी भयावह है, ये अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संक्रमण का हर नए दिन के साथ पिछले दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है. लेकिन शनिवार को भारत में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामलों ने 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक दिन में मिलने वाले मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जबकि पिछले 24 घंटे में 3500 से ज्यादा मरीजों ने जान गवां दी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना पर संकट, शिक्षक-कर्मचारी करेंगे बहिष्कार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 4,01,993 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जो देश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1,91,64,969 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 3,523 और मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 2,11,853 हो गई है. अब कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.11 फीसदी हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 32,68,710 है, जो कुल मामलों की 17.06 फीसदी है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट भी लगातार गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 2,99,988 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और जिससे रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है. यह कुल मरीजों का 81.84 फीसदी है. 

यह भी पढ़ें: LIVE: दिल्ली में व्यापारियों ने 10 मई तक स्वैच्छिक लॉकडाउन की घोषणा की

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए. हालांकि कोरोना को रोकने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है.  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ.

  • देश में कोरोना की लहर का रौद्र रूप
  • संक्रमण ने देश में तोड़े सारे रिकॉर्ड
  • 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए केस