logo-image

राहत का दौर बरकरार : भारत में नए कोरोना केस फिर 40 हजार से नीचे, मौतों में भी कमी

कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होने से भारत में राहत का दौर बरकरार है. जहां कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है तो मौतों की संख्या भी नीचे आ रही है.

Updated on: 05 Jul 2021, 10:55 AM

highlights

  • भारत में जारी है राहत का दौर
  • कोरोना केसों में गिरावट जारी
  • मौतों की संख्या भी घट रही

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होने से भारत में राहत का दौर बरकरार है. जहां कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है तो मौतों की संख्या भी नीचे आ रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर 40 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा3 करोड़ 5 लाख के पार हो गया है. जबकि मौतों की संख्या करीब दो महीने के बाद एक दिन में सबसे कम रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 723 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. 

यह भी पढ़ें : यूपी में आज से फिर खुलेंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम, जानें गाइडलाइन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 39,796 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो 28 जून के बाद दूसरी लहर में सबसे कम हैं. 28 जून को भारत में 37,566 मामले दर्ज किए गए थे, जो 18 मार्च के बाद सबसे कम रहे. यह लगातार 27वां दिन भी है, जब देश में एक लाख से कम नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या अब 3,05,85,229 हो गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी तेजी से नीचे आई है. पिछले 24 घंटे में देश में 723 मौतें हुई हैं, जो दो महीने से ज्यादा वक्त में सबसे कम हैं. इससे पहले 3 जुलाई को देश में 738 मौतें दर्ज की गईं, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम थीं. 23 मई को देश में एक दिन में 4,454 मौतों के साथ सबसे ज्यादा मौतें देखी गईं. फिलहाल देश में कुल मौतों की संख्या 4 लाख से पार पहुंच चुकी है. सोमवार को नए मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,02,728 हो गया है. 

यह भी पढ़ें : एमपी: आज चलाया जाएगा वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक देने का विशेष अभियान

राहत की बात यह भी है कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार नीचे आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 3279 की कमी दर्ज की गई है, जिसके साथ ही कोविड के सक्रिय केस 5 लाख से नीचे हो गए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 4,82,071 हैं, जो कुल मामलों का 1.58 प्रतिशत है. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 42,352 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक देश में 2,97,00,430 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी दर फिलहाल 97.11 प्रतिशत है.