फिर चढ़ रहा कोरोना ग्राफ, 24 घंटे में आए 35,662 केस, बढ़ने लगी धड़कन

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
file photo

फिर चढ़ रहा कोरोना ग्राफ, 24 घंटे में आए 35,662 केस( Photo Credit : File Photo )

देश में कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं. तीसरी लहर की चेतावनी के बीच हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. पिछले चार दिनों से कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गई है.

Advertisment

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 33 हजार 798 मरीज ठीक होकर घर चले गए. अभी तक 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में अभी 3 लाख 40 हजार 639 एक्टिव केस है. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 44 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है.

79,42,87,699 लोगों को वैक्‍सीन लगाई चुकी है

देश में अब तक 79,42,87,699 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,15,98,046 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

केरल में 23,260 नए मामले सामने आए

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 23,260 नए मामले सामने आए. केरल में कोरोना संक्रमण में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 44,69,488 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 131 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 23,296 हो गई है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,388 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 42,56,697 हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना केस में पिछले कुछ दिनों से हो रहा इजाफा
  • एक दिन में कोरोना संक्रमण के  35 हजार 662 नए केस सामने आए 
  • केरल में 23,260 नए मामले सामने आए 

Source : News Nation Bureau

covid-19 Ministry of Health CORONA IN KERALA Corona case coronavirus
      
Advertisment