logo-image

राहत: कोरोना मामलों में आई गिरावट, बीते 24 घंटे में 3.26 लाख नए बीमार, 3890 मौतें

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अब थोड़ी शांत पड़ने लगी है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

Updated on: 15 May 2021, 10:14 AM

highlights

  • देश में कोरोना मामलों में आई कमी
  • आज कोरोना के 3.26 लाख नए बीमार
  • पिछले 24 घंटे में 3890 मरीजों की मौत

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अब थोड़ी शांत पड़ने लगी है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी कोरोना के मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3.26 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2.43 करोड़ से अधिक हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 3890 मरीजों की जान चली गई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में मरने वालों की कुल संख्या 2.66 लाख से अधिक हो गई है.

यह भी पढ़ें : Live : कोरोना और वैक्सीनेशन पर PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,26,098 नए मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ देश में कुल मरीजों का संख्या 2,43,72,907 हो गई है. फिलहाल कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में 6 मई को सबसे ज्यादा 4,14,188 मरीज सामने आए थे. जिसके बाद यह आंकड़ा ऊपर नीचे चलता रहा. 10 मई के बाद आज देश में फिर से मरीजों की संख्या घटी है. 10 मई को 3.29 लाख मरीज मिले थे.

इसके अलावा राहत की बात यह है कि लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा हुई है. पिछले 24 घंटे में 3,53,299 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक देश में 2,04,32,898 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 83.83 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 3,890 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,66,207 पहुंच गया है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.09 फीसदी है. 

यह भी पढ़ें : WHO के बाद नीति आयोग ने भी योगी के कोरोना प्रबंधन को सराहा

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 36,73,802 एक्टिव मामले हैं. यह कुल मामलों का 15.07 फीसदी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,93,093 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 31,30,17,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हो गया है.