logo-image

Covid-19: देश में 24 घंटे में 2.68 लाख नए केस, 16.66 फीसदी पॉजिटिविटी रेट

देश में बीते 24 घंटों के दौरान 1,22,684 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. यह सामने आए नए कोरोना केस के मुकाबले बेहद कम हैं. हालांकि, देशभर में अब तक कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं.

Updated on: 15 Jan 2022, 10:52 AM

highlights

  • देश में बीते 24 घंटों के दौरान 1,22,684 कोरोना मरीज रिकवर हुए
  • साल की शुरुआत में रोजाना कोरोना संक्रमण दर महज दो फीसदी थी
  • बढ़ते मामले पर संयुक्‍त राष्‍ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गंभीर चिंता जताई

 

नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2 लाख 68 हजार 833 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 402 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड-19 से कुल 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में भी 5.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. कल देश में ओमीक्रॉन के 6,041 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि भारत में अघोषित रूप से आई कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर में बड़ी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में आई मरीजों की संख्‍या पिछले दिन के मुकाबले करीब 4631 अधिक है. वहीं, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 1,22,684 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. यह सामने आए नए कोरोना केस के मुकाबले बेहद कम हैं. हालांकि, देशभर में अब तक कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्‍या 14,17,820 है. रोजाना की संक्रमण दर का दायरा बढ़कर 16.66 फीसदी हो गया है. पहले संक्रमण दर 14.7 फीसदी थी. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 12.84 फीसदी हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की अबतक कुल 156.02 खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें - 'तीसरी लहर' में बच्चे और बुजुर्ग नहीं इस उम्र के लोगों को है ज्यादा खतरा

एक्सपर्ट्स जता रहे हैं चिंता

इस साल की शुरुआत में रोजाना संक्रमण दर महज दो फीसदी थी. अब बढ़कर ये 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है. राजधानी दिल्‍ली समेत देश के दूसरे राज्‍य भी कोरोनावायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं. दिल्‍ली में फिलहाल संक्रमण की दर 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी दहाई अंकों में पहुंच गई है. रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की संख्या भी पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से बढ़ रही है. एक्सपर्ट्स लगातार भारत में पिछले साल की तरह हालातों के पैदा होने की आशंका जता चुके हैं. संयुक्‍त राष्‍ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी गंभीर चिंता जताई है कि हालात पहले की ही तरह खराब हो सकते हैं.