Advertisment

कोरोना के नए केस में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 25,404 मामले, 339 की मौत

कोरोना के नए केस में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 25,404 मामले, 339 की मौत

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे 339 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए. केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए. जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल 3,62,207 है. केरल में कोरोना के दैनिक मामले डरा रहे हैं. वहीं, 150 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं. 

कोरोना के छह दिनों का आंकड़ा

8 सितंबर- 43,263
9 सितंबर- 34,973
10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404

केरल में कम हुआ कोरोना संक्रमण
केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए. जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई. वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है. राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.54 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Source : News Nation Bureau

Coronavirus in India Coronavirus India Updates coronavirus Covid 19 cases Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment