भारत ने पाकिस्तान के आरोप को बताया झूठ, इस्लामाबाद ने 8 भारतीय दूतावास के अधिकारियों को बताया था जासूस

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, 'इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय अधिकारियों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, 'इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय अधिकारियों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत ने पाकिस्तान के आरोप को बताया झूठ, इस्लामाबाद ने 8 भारतीय दूतावास के अधिकारियों को बताया था जासूस

Image Source- ANI

भारत ने पाकिस्तान के 4 कर्मचारियों को क्या बाहर किया कि पाकिस्तान भी भारतीय अधिकारियों को देश से बाहर नेकालने की जुगत में लग गया है। पाकिस जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी उच्चायोग का निष्कासित कर्मचारी महमूद अख़्तर ने कई लोगों के नाम बतायें हैं। जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में भारतीय दूतावास के आठ अधिकारियों पर ख़ूफ़िया एजेंसी रॉ और आईबी के जासूस होने का आरोप लगाया है।

Advertisment

इसके तुरंत बाद ही भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया कि इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय अधिकारियों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच समस्या की जड़ पाक द्वारा क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को समर्थन देना है।

गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रक्ता ने आठ लोगों की लिस्ट जारी करते हुए बताया, 'जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के कई राजदूत और अधिकारी भारतीय ख़ूफ़िया एजेंसी रॉ और आईबी के लिए काम करते हैं और पाकिस्तान में कूटनीतिक कामकाज के नाम पर आतंकवाद और तबाही मचाने के काम में लगे हैं।'

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ इनमें से छह लोग रॉ के एजेंट हैं, जबकि दो आईबी के लिए काम करते हैं। बयान में कहा गया है कि सुरजीत सिंह नाम के जिस राजदूत को अस्वीकार्य (persona non-grata) घोषित किया गया था वो फ़र्ज़ी पहचान पत्र के साथ आईबी अधिकारी बलबीर सिंह के अधीन काम करता था।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ ये लोग कराची, सिंध, बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे थे।

INDIA Spy pakistan vikasswaroop
Advertisment