रोहिंग्या पर बांग्लादेश को राजनयिक और मानवीय समर्थन देता रहेगा भारत

भारत ने बांग्लादेश को भरोसा दिया है कि वो रोहिंग्या मसले पर उसे राजनयिक और मानवीय आधार पर समर्थन देता रहेगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
रोहिंग्या पर बांग्लादेश को राजनयिक और मानवीय समर्थन देता रहेगा भारत

भारत ने बांग्लादेश को भरोसा दिया है कि वो रोहिंग्या मसले पर उसे राजनयिक और मानवीय आधार पर समर्थन देता रहेगा।

Advertisment

बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर एक अपना पक्ष रखा है।

म्यांमार के राखाइन प्रांत से 436,000 रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश में शरण लिये हुए हैं। म्यांमार की सेना उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सेना का आरोप है कि रोहिंग्या सेना और पुलिस पर हमला कर रहे हैं।

बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर हर्ष वर्धन श्रिंगला ने कहा, 'हम बांग्लादेश का पूरा समर्थन करते हैं... हम राजनयिक और मानवीय आधार पर बांग्लादेश के साथ खड़े रहेंगे।'

भारत और बांग्लादेश के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए समझौते पर आयोजित कार्यक्रम में वहां के विदेशमंत्री एएच महमूद अली की मौजूदगी में कहीं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ जवान की बांदीपोरा में आतंकियों ने की हत्या

भारत की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री गुरुवार को चिटगांव पहुंचेगी। भारतीय नौसेना के जहाज से भेजी जा रही राहत सामग्री रोहिंग्या शरणार्थियों के लिये है।

इससे पहले भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात कर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया था।

बांग्लादेश के विदेशमंत्री अली ने कहा, ' पीएम शेख हसीना ने इस समस्या को सुलझाने के लिये फाइव प्वाइंट प्रस्ताव रखा है। उसके आधार पर हमने सुरक्षा परिषद को सुझाव भी भेजा है।'

और पढ़ें: अर्थव्यवस्था को गलत दिशा में ले जा रही है मोदी सरकार: BMS

Source : News Nation Bureau

INDIA Bangladesh Rohingya Refugees
      
Advertisment