/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/18/kidnap-66.jpg)
हिंदू लड़कियों के अपहरण पर भारत सख्त, पाक उच्चायोग को जताया विरोध( Photo Credit : फाइल फोटो)
पाकिस्तान में दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण की घटनाओं पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को तलब कर कड़ा विरोध जताया.
Government Sources: A senior official of the Pakistan High Commission in New Delhi was summoned yesterday to lodge a strong protest and share serious concerns about the recent cases of abduction of minor girls belonging to the minority Hindu community of Pakistan. pic.twitter.com/aiJsu3Mcpn
— ANI (@ANI) January 18, 2020
जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की 2 नाबालिग लड़कियों शांति मेघवाड़ और सरमी मेघवाड़ का 3 दिन पहले 14 जनवरी को सिंध प्रांत के एक गांव से अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद से इनका कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार का यह पहला मामला है. महीने की शुरुआत में पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ द्वारा हुई हिंसा की घटना हुई थी जिस पर भारत की ओर से चिंता जताई गई थी.
Government Sources: The incidents have been strongly condemned and asked for immediate safe return of the girls to their families. https://t.co/iooSOszNxK
— ANI (@ANI) January 18, 2020
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि ये घटना सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल पर हुई बर्बर और अभद्र घटना है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे में हुई तोड़फोड़ की घटना पर चिंता जाहिर की थी. पिछले साल पाकिस्तान में सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी की हत्या कर दी गई थी. नम्रता चंदानी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में एक मेडिकल कॉलेज में छात्रा थी.
Source : News Nation Bureau