Advertisment

दानिश सिद्दीकी की मौत का मामला भारत ने UN में उठाया 

अफगानिस्तान में तालिबान के हाथों मारे गए भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत के मामले को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूएन के मंच पर उठाया. विदेश सचिव सशत्र लड़ाई वाले क्षेत्र में नागरिकों की हिफाजत के मुद्दे पर बोल रहे थे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
harshverdhan

दानिश सिद्दीकी की मौत का मामला भारत ने UN में उठाया ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अफगानिस्तान में तालिबान के हाथों मारे गए भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत के मामले को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूएन के मंच पर उठाया. विदेश सचिव सशत्र लड़ाई वाले क्षेत्र में नागरिकों की हिफाजत के मुद्दे पर बोल रहे थे. इस अवसर पर विदेश सचिव ने अफगानिस्तान की जमीन पर रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या पर गहरा रोष भी जाहिर किया. उधर, अफगान के काबुल में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी लगातार स्थानीय अधिकारियों के सम्पर्क में है, ताकि जल्द से जल्द दानिश के पार्थिव शरीर को भारत लाया जा सके.

यह भी पढे़ं - CM अमरिंदर का सोनिया को खत, पंजाब में जबरन दखल दे रहा आलाकमान

जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने दानिश में पार्थिव शरीर को इंटरनेशनल कमेटी आफ़ रेड क्रोस को सौंप दिया है और अब उसे भारत लाने के लिए आगे की प्रक्रिया की जा रही है. भारत में भी विदेश मंत्रालय के अधिकारी परिवार के संपर्क में है और हर डेवेलपमेंट की जानकारी उन्हें दी जा रही है. पुलित्जर पुरस्कार से पुरस्कृत ख्याति प्राप्त फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान के वॉर जोन से न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के लिए रिपोर्ट कर रहे थे और वॉर जॉन की तस्वीरें लगातार दुनिया के सामने पहुंचा रहे थे.

यह भी पढे़ं - महाराष्ट्र की बेटी ने चमकाया देश का नाम, स्पेस में जाने वाले रॉकेट टीम का बनी हिस्सा

कन्धार के स्पीन बोल्डाक डिस्ट्रिक्ट में दानिश कवरेज कर रहे थे जब वे तालिबान के हमले का शिकार हुए. अफगानिस्तान के प्रमुख न्यूज आर्गेनाइजेशन टोलो न्यूज़ ने सबसे पहले इस ख़बर को प्रकाशित किया और फिर पुष्टि भी हुई. दानिश के दुःखद मौत पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी ने भी गहरा दुःख जताया है और मीडिया के फ्रीडम की रक्षा का भरोसा दिया है.

अफगानिस्तान में युद्ध की कवरेज कर रहे भारतीय पत्रकार दानिश सिद्धीकी की हत्या

अफगानिस्तान  में तालिबान के बढ़ते वर्चस्व के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कंधार में कवरेज के लिए गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी (Danish Siddiqui) की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक दानिश सिद्दिकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है. दानिश सिद्दीकी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अफगानिस्तान कवरेज से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो साझा की थी. इस दौरान दानिश सिद्दीकी के काफिले पर कई बार हमला भी किया गया था, जिसका वीडियो उन्होंने साझा किया था. 

साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को पत्रकारिता के सबसे बड़े पुरस्कार Pulitzer Prize से नवाजा गया था, ये अवॉर्ड उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था. दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी जर्नलिस्ट के रूप में की थी, बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे. 

HIGHLIGHTS

  • विदेश सचिव ने पत्रकार की हत्या पर गहरा रोष भी जाहिर किया
  • तालिबान ने दानिश का पार्थिव शरीर ICRC के हवाले किया
MEA UNSC Metting INDIA UN danish siddiqui
Advertisment
Advertisment
Advertisment