/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/06/50-Masood.jpg)
आतंकी मसूद अजहर (फाइल फोटो)
विश्व जगत में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के बाद भारत ने अब खूंखार आतंकी मसूद अजहर पर कार्रवाई के लिए कमर कस ली है। पाक में बैठे आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से अपील की है वहीं चीन को खरी-खरी सुनाई है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि 14 देशों ने मसूद अजहर का विरोध किया है, लेकिन एक देश के कारण मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया में देरी हुई है।
14 countries were on one side& 1 country on the other,so that lead to this extension:MEA on China extending hold on move to ban Masood Azhar
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'हमने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की कमेटी से कहा है कि मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाया जाए, अगर यह संभव न हो पाया तो इसका खतरनाक संदेश जाएगा।'
We convey to committee(UN) that its expected to proscribe Masood Azhar as a terrorist,it will send a dangerous message if fails to act:MEA
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
उन्होंने कहा, 'अगर जैश सरगना मसूद अजहर पर कार्रवाई होती है तो इससे अन्य आतंकी संगठनों को भी कड़ा संदेश जाएगा।'
और पढ़ें: आतंकी मसूद अजहर पर यूएन उदासीन, भारत ने की आलोचना
वैश्विक आतंकवादियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति की 1267 सूची में पाक समर्थित जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर को रखे जाने की भारत ने मांग की है। लेकिन चीन इसका विरोध कर रहा है। जिसपर विकास स्वरूप ने कहा कि ‘आतंक पर चुन-चुन कर कार्रवाई नहीं कर सकते।’
और पढ़ें: 'रॉ को हाफिज सईद, मसूद अजहर को मारने के लिए मोदी सरकार की ओर से आदेश मिला'
नवाज शरीफ के भाषण पर स्वरूप ने कहा, 'पाकिस्तान ने खुद का फिर से पर्दाफाश किया है। बुरहान एक आतंकी था, हिजबुल के कमांडर को यूथ लीडर मानेंगे तो और क्या संदेश जाएगा? शरीफ साहब को जवाब यूएन में सुषमा स्वराज ने ही दे दिया था। विश्व समुदाय पाकिस्तान के आधारहीन प्रॉपेगेंडा पर नहीं जा रहा है। बार-बार झूठ बोलने से वह सच में नहीं बदल जाता।'
Source : News Nation Bureau