राष्ट्रपति चुनाव पर बोले यशवंत सिन्हा- आगे तय हो जाएगा कि लोकतंत्र बचेगा या नहीं

India Presidential Election 2022 : देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया. ये मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. इस बार एनडीए ने जहां द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चेहरा हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dropadi

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान ( Photo Credit : फाइल फोटो)

India Presidential Election 2022 : भारत में 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. वोटिंग के दौरान संसद में 99.18% वोटिंग हुई.इस दौरान कुल 727 सांसदों व 9 विधायकों ने वोट डाला. राज्यसभा सचिवालय से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक संसद में बने मतदान केंद्र में कुल 736 मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना मतदान किया. इनमें 727 सांसद और 9 विधायक शामिल हैं. इसके अलावा सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में भी विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग पूरी हो गई है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 68 सदस्यों ने मतदान किया. मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस हज यात्रा पर होने की वजह से वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाए. वहीं, मंत्री सत्येंद्र जैन ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में हैं, इस वजह से दोनों वोट नहीं डाल सके. चुनाव में एनडीए की ओर से उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत और इसके साथ ही देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. 27 दलों के समर्थन के साथ द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, महज 14 दलों के समर्थन के साथ यशवंत सिन्हा को करीब 3.62 लाख वोट मिलने के आसार हैं. नतीजों का ऐलान 21 जुलाई को होगा. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

presidential election voting draupadi murmu vs yashwant sinha NDA presidential candidate Draupadi Murmu Voting for Presidential Election India's Presidential Election Live nitish kumar opposition presidential candidate presidential election 2022
      
Advertisment