logo-image

राष्ट्रपति चुनाव पर बोले यशवंत सिन्हा- आगे तय हो जाएगा कि लोकतंत्र बचेगा या नहीं

India Presidential Election 2022 : देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया. ये मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. इस बार एनडीए ने जहां द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चेहरा हैं.

Updated on: 19 Jul 2022, 12:00 AM

नई दिल्ली:

India Presidential Election 2022 : भारत में 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. वोटिंग के दौरान संसद में 99.18% वोटिंग हुई.इस दौरान कुल 727 सांसदों व 9 विधायकों ने वोट डाला. राज्यसभा सचिवालय से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक संसद में बने मतदान केंद्र में कुल 736 मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना मतदान किया. इनमें 727 सांसद और 9 विधायक शामिल हैं. इसके अलावा सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में भी विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग पूरी हो गई है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 68 सदस्यों ने मतदान किया. मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस हज यात्रा पर होने की वजह से वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाए. वहीं, मंत्री सत्येंद्र जैन ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में हैं, इस वजह से दोनों वोट नहीं डाल सके. चुनाव में एनडीए की ओर से उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत और इसके साथ ही देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. 27 दलों के समर्थन के साथ द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, महज 14 दलों के समर्थन के साथ यशवंत सिन्हा को करीब 3.62 लाख वोट मिलने के आसार हैं. नतीजों का ऐलान 21 जुलाई को होगा. 

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति चुनावः संसद में 99.18% हुई वोटिंग, 727 सांसदों व 9 विधायकों ने डाला वोट

राज्यसभा सचिवालय के नवीनतम ताजा बयान के मुताबिक संसद में बने मतदान केंद्र में कुल 736 मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना मतदान किया. इनमें 727 सांसद और 9 विधायक शामिल हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 99.18% रहा.


calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति पद के लिए संसद में हो रहा मतदान हुआ खत्म

राष्ट्रपति पद के लिए संसद में हो रहा मतदान हुआ खत्म


calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग पूरी , 70 में से 68 सदस्यों ने किया मतदान

दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग पूरी हो गई है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 68 सदस्यों ने मतदान किया. मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस हज यात्रा पर होने की वजह से वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाए. वहीं, मंत्री सत्येंद्र जैन ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में हैं, इस वजह से दोनों वोट नहीं डाल सके.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

ओडिशा के कांग्रेस एमएलए मोहम्मद मोकीम ने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार मुर्मू को दिया मतदान

मैं एक कांग्रेस विधायक हूं, लेकिन मैंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. यह मेरा निजी फैसला है, क्योंकि मैंने अपने दिल की सुनी है. जिसने मुझे धरती के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया और इसलिए उन्हें वोट दिया. गौरतलब है कि द्रौपदी मुर्मू ओडिशा की ही रहने वाली हैं. 


calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

पूर्व सीएम कमलनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान किया.

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.


calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वोट डाला. वोट डालने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सांसद व विधायक अपने वोट से प्रथम नागरिक देने का काम करेंगे ये हमारा सौभाग्य है. एनडीए उम्मीदवार की जीत बड़े मार्जन से तय है. वहीं. यूपीए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की तरफ से भावुक अपील पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंतरात्मा की बात वो व्यक्ति करे जो एक दल में रहे. एक टीचर से लेकर पार्षद और विधायक से लेकर राज्यपाल और अब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सफर द्रोपदी मुर्मु ने किया है.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति चाहिए या मूर्ति, तेजस्वी यादव ने न्यूज़ नेशन से बातचीत में फिर विवादित बयान दिया है. भाजपा  ने कहा कि मर्यादा सीखें तेजस्वी, अपने घर से बाहर भी महिलाओं को सम्मान दे, उच्च पद पर पहुंचाएं...

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी के लिए भाजपा ने हमेशा गलत भाषा का प्रयोग किया. राष्ट्रपति चुनाव में हमारे विधायकों को लेकर भाजपा झूठ फैला रही है.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति चुनाव पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की. कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.


calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 16वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट किया. 


calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

पंजाब और हरियाणा विधानसभाओं में विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.


calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में अपना वोट डाला.


calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16वें राष्ट्रपति चुनाव में किया वोट. 


calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.


calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं.


 

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वोट डाला है...


 

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 16वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला.


calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.


calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में वोट डाला.


calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

तेलंगाना विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे विधायक. 


calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में राज्य विधानसभा में 16वें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.


calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

मणिपुर विधानसभा सचिवालय, इंफाल में भारत के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है.


calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में संसद में मतदान जारी है.


calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में गांधीनगर में वोट डाला.


calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग 16 विधायको ने अपना वोट दिया है.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है कि मुलायम सिंह यादव को लेकर यशवंत सिन्हा के बयान से विपक्षी विधायक नाराज़ हैं. विपक्षी खेमे के बहुत से विधायक द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे.

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया है. 

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाला.


calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के लिए राज्य विधानसभा, कोलकाता में कतार में खड़े विधायक विजय चिन्ह दिखाते हैं.


calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में 16वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला.


calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

देश भर के सांसदों और विधायकों ने मतदान किया.


calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सांसद और विधायक वोट देने के लिए पहुंच गए हैं....

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधायकों में उत्साह दिखा. मतदान को लेकर लंबी कतार नजर आई है. 

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

सीएम योगी विधानसभा राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए पहुंचने वाले हैं. 

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में 288 लोगों की विधानसभा है, जिसमें एक विधायक की मौत हो चुकी है. 2 विधायकों की जेल में होने की वजह से आज 285 लोग ही वोट देंगे. इस हिसाब से प्रत्येक विधायक की वोट की कीमत 175 है. 285 विधायकों के वोट की कुल कीमत 49875 है.

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक राज्य विधानसभा के लिए वेस्टिन कोलकाता राजारहाट से रवाना हुए. राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.


calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

दार्जिलिंग से BJP विधायक नीरज तमांग जिम्बा ने कहा कि यह (राष्ट्रपति चुनाव) महज एक औपचारिकता है. वह पहले ही जीत चुकी हैं. आंकड़े कहते हैं कि देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनेंगी. खुशी का मौका है. हर तरफ से समर्थन मिल रहा है. यह ऐतिहासिक है.