मसूद अजहर के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नया डॉजियर तैयार कर रहा है भारत

मंत्रालय ने इंटरपोल के सबूतों के आधार पर इस डॉजियर में सभी सबूतों का बिस्तृत ब्योरा तैयार किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मसूद अजहर के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नया डॉजियर तैयार कर रहा है भारत

फाइल फोटो

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के नाम गृह मंत्रालय नया डॉजियर तैयार कर रहा है। एनआईए ने हाल ही में पठानकोट हमले में मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशी़ट दायर की है। मंत्रालय चार्जशीट और इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर डॉजियर तैयार कर रहा है।

Advertisment

विदेश मंत्रालय डॉजियर की मदद से पाकिस्तान पर दबाव बनाने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में मसूद अज़हर के खिलाफ अपना पक्ष मजबूत करेगा। मंत्रालय ने इस डॉजियर में सभी सबूतों का बिस्तृत ब्योरा तैयार किया है। नए डॉजियर के आधार पर भारत अतंरराष्ट्रीय समुदाय के सामने मसूद अजहर का पोल खोलना चाहता है।

सूत्रों की माने तो मंत्रालय इस नए डॉजियर को विदेश मंत्रालय में भेजेगा। विदेश मंत्रालय इस नए डॉजियर की मदद से पाकिस्तान पर दबाव बनाने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर के खिलाफ अपना पक्ष रखेगा।

Source : News Nation Bureau

Masood Azhar Pathankot attack
      
Advertisment