/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/22/21-97-masood_5.jpg)
फाइल फोटो
पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के नाम गृह मंत्रालय नया डॉजियर तैयार कर रहा है। एनआईए ने हाल ही में पठानकोट हमले में मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशी़ट दायर की है। मंत्रालय चार्जशीट और इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर डॉजियर तैयार कर रहा है।
विदेश मंत्रालय डॉजियर की मदद से पाकिस्तान पर दबाव बनाने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में मसूद अज़हर के खिलाफ अपना पक्ष मजबूत करेगा। मंत्रालय ने इस डॉजियर में सभी सबूतों का बिस्तृत ब्योरा तैयार किया है। नए डॉजियर के आधार पर भारत अतंरराष्ट्रीय समुदाय के सामने मसूद अजहर का पोल खोलना चाहता है।
सूत्रों की माने तो मंत्रालय इस नए डॉजियर को विदेश मंत्रालय में भेजेगा। विदेश मंत्रालय इस नए डॉजियर की मदद से पाकिस्तान पर दबाव बनाने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर के खिलाफ अपना पक्ष रखेगा।
Source : News Nation Bureau