/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/21/50-Indian.jpg)
पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी कर रहा है। वेबसाइट ने कहा है कि भारत ने अपनी सेना और एयर फोर्स को नियंत्रण रेखा के करीब तैनात कर रहा है।
'द न्यूज़' के अनुसार भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर के जगहों को चिह्नित कर हमले से संबंधित पहले चरण की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने 'कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन' के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हमले के लिए पहला फेज पूरा कर लिया है।
साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर भारत किसी भी तरह की कार्रवाई को अंजाम देता है तो पाक उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। इसी के तहत मंगलवार को नवाज शरीफ सरकार ने एहतियातन उत्तरी क्षेत्रों में उड़ान रद्द कर दिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गये थे, जबकि 19 घायल हुए थे।
क्या है कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन?
कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन के तहत इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की सरजमीं से साजिश के तहत किसी भी तरह का हमला रोकने के लिए फ्यूचर पॉलिसी बनाई है। इसके तहत ग्रुप बनाए गए हैं कभी भी रिस्पॉन्स करने की कैपिसिटी रखते हैं। पाकिस्तान के काउन्टर अटैक को रोकने के लिए कुछ घंटे के भीतर ये ग्रुप कार्रवाई की ताकत रखते हैं।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us