भारत के PM 28 बार US गए, जबकि 8 बार अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को ग्लोबल कोविड समिट को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया दूसरी लहर के दौरान एक परिवार की तरह भारत के साथ खड़ी थी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
flag

भारत के PM 28 बार US गए, जबकि 8 बार अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को ग्लोबल कोविड समिट को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया दूसरी लहर के दौरान एक परिवार की तरह भारत के साथ खड़ी थी. मैं भारत के लिए एकजुट होने और समर्थन करने को आप सबका धन्यवाद करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी भी कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है. अभी भी दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेटेड नहीं हुई है. इसलिए राष्ट्रपति जो बाइडेन की ये पहल समय पर शुरू की गई है, जोकि स्वागत योग्य है. आइये हम आपको बताते हैं कि अब तक भारत के पीएम कितने बार यूएस गए हैं. 

Advertisment

28 बार भारत के पीएम यूएस गए, 8 बार US राष्ट्रपति भारत आए

भारत और अमेरिका के राजनीतिक संबंध 71 साल की उम्र हासिल कर चुके हैं.
अब तक 28 बार भारतीय प्रधानमंत्रियों और एक भारतीय राष्ट्रपति ने अमेरिका का दौरा किया.
मोदी 2014 में पीएम बनने के बाद से अब तक दो बार अमेरिका राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए हैं.
25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2014 को पहली बार अमेरिका गए, तब से लेकर अब तक 7 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं.
8 बार अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए. जिनमें बराक ओबामा और ट्रंप दोनों के संबंध मोदी से बेहतर बने रहे.

मोदी-ओबामा कुल 8 बार मिले

  • मोदी जब 2014 में चुनाव जीते तब ओबामा पहले राष्ट्राध्यक्ष थे जिन्होंने फोन कर मुबारकबाद दी.
  • ओबामा ने फोन कर मोदी को व्हाइट हॉउस आने का न्योता दिया था.
  • ओबामा और मोदी की हर मुलाकात सकारात्मक रही.
  • 26 जनवरी 2015 को भारत के 66वें गणतंत्र दिवस में ओबामा चीफ गेस्ट के तौर पर भारत आए.
  • ओबामा ने मोदी को कर्मयोगी (मैन ऑफ ऐक्शन) कहा था.
  • मोदी ने ओबामा को दोस्त बराक कहा.
  • ओबामा ने एनएसजी ग्रुप में भारत की एंट्री का समर्थन किया, चीन ने अड़ंगा लगाया.
  • ओबामा ने भारत में 6 एपी रिएक्टर बनाने का काम शुरू करने पर सहमति दी.
  • ओबामा ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन किया
  • ओबामा ने ड्रोन समेत कई रक्षा उपकरण साथ मिलकर बनाने की बात कही.
  • अपाचे -चिनूक का सौदा ओबामा के कार्यकाल में ही हुआ.

मोदी-ट्रंप कुल 8 बार मिले

  • चीन के खिलाफ तनाव में भारत का साथ दिया.
  • पाकिस्तान को आतंकवाद को शाह देने वाला मुल्क बताया.
  • सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्य्ता की वकालत की. 
  • तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए.
  • 2018 में दोनों देशों के बीच COMCASA एग्रीमेंट हुआ.
  • 2020 में  (BECA) एग्रीमेंट हुआ.
  • ड्रोन खरीदने का रास्ता आसान हुआ.
  • भारत के लिए इंटिग्रेटेड एयर डिफेंस वीपन सिस्टम को मंजूरी दी.
  • सितंबर 2019 में हूस्टन में हाउडी मोदी.
  • फरवरी 2020 में अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप.
  • मोदी को अपना दोस्त बताया.

मोदी-बाइडन

  • बाइडन और मोदी एक-दूसरे को बखूबी जानते हैं
  • 2014 में जब मोदी यूएस गए तब बाइडेन उपराष्ट्रपति थे.
  • बाइडेन ने मोदी को रात्रि भोज दिया था.
  • इस साल अब तक 3 बार फोन पर बात कर चुके हैं.

Source : Sajid Ashraf

India PM US President global covid summit PM Modi visit US
      
Advertisment