कतर में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कर लाया जाएगा वापस

कतर में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने एयरलिफ्ट कराकर भारत लाने का ऐलान किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
कतर में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कर लाया जाएगा वापस

कतर में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कर लाएंगा भारत (फाइल फोटो)

कतर में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने एयरलिफ्ट कराकर भारत लाने का ऐलान किया है। 

Advertisment

इसके लिए अगले हफ्ते से विशेष अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन समेत सात खाड़ी देशों ने कतर के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद वहां भारतीय नागरिक फंस गए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक कतर में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस 25 जून से आठ जुलाई तक केरल और दोहा के बीच विशेष उड़ानें चलाएगी। 

राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष आज तय करेगा उम्मीदवार, नीतीश ने बदला पाला

इसके लिए 186 सीटों वाली एयर इंडिया 737 विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। गुरुवार और शुक्रवार को जेट एयरवेज मुंबई से दोहा के बीच अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगा।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस सिलसिले में नागरिक उड्डयन मंत्री एजी राजू से बातचीत की, ताकि उन भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा सके, जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रही है।

खेल: आस्ट्रेलिया ओपनः सायना, पीवी सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत पहुंचे दूसरे दौर में

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

airlift qatar INDIA
      
Advertisment