5000 किलोमीटर के दायरे वाले देशों के साथ खुले आकाश समझौते की तैयारी में भारत

खुला आकाश समझौते के तहत एयरलाइन्स कंपनियां एक देश से दूसरे देश के बीच में असीमित संख्या में उड़ाने ले जा सकती है

खुला आकाश समझौते के तहत एयरलाइन्स कंपनियां एक देश से दूसरे देश के बीच में असीमित संख्या में उड़ाने ले जा सकती है

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
5000 किलोमीटर के दायरे वाले देशों के साथ खुले आकाश समझौते की तैयारी में भारत

खुले आकाश समझौते की तैयारी में भारत

खाड़ी देशों की प्रमुख एयरलाइन ओमान एयर के सीईओ पॉल ग्रेगोरोविट्च ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि भारत अपने 5000 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले देशों के साथ खुला आकाश समझौता करने की तैयारी में है।

Advertisment

खुला आकाश समझौते के तहत एयरलाइन्स कंपनियां एक देश से दूसरे देश के बीच में असीमित संख्या में उड़ाने ले जा सकती है।

मीडिया से मुखातिब होते हुए ग्रेगोरोविट्च ने कहा, ' अगर सरकार इस समझौते को दो सालों के भीतर अमल में लाने में सफल हो जाती है तो उनके कार्य करने के लिए अनुकूल वातावरण होगा।'

ओमान एयर के सीईओ ने यह दावा किया कि सरकार का यह फैसला 2020 तक अमल में आ सकता है।

और पढ़े: जेटली बोले, एयर इंडिया के निजीकरण से एविएशन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी

उन्होंने आगे बताया की अगर सरकार ये करने में सफल होती है तो भारत और ओमान की एयरलाइन्स दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। क्यूंकि ओमान एयरलाइन्स नयी उड़ाने लेन की तैयारी में है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम पूरी तरह से सार्थक तभी होगा जब सरकार सैन्य हवाईअड्डों को भी घरेलु उपयोग के लिए मंजूरी दे।

राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन पॉलिसी 2016 के अनुसार, सरकार खुले आकाश समझौते में तभी प्रवेश कर सकती है जब सार्क (SAARC) देश और 5000 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले देश भी इसके लिए पारस्परिक रूप से तैयार हों।

और पढ़े: नीति आयोग ने मोदी सरकार को एयर इंडिया बेचने की दी सलाह

Source : News Nation Bureau

INDIA Civil Aviation Oman Air Open Air Agreement
      
Advertisment