जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सोमवार को दुर्घटनावश हुए ग्रेनेड विस्फोट में सेना के एक अधिकारी और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 17 जुलाई 2022 की रात, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब एलओसी पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उस वक्त दुर्घटनावश अचानक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसमें सैनिक घायल हो गए। उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर से उधमपुर ले जाया गया।
इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS