मोदी सरकार ही संभाल सकती है हालात, जानें क्‍या कहती है अन्‍य देशों की मीडिया

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के Air Strike को लेकर अन्‍य देशों की मीडिया ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के Air Strike को लेकर अन्‍य देशों की मीडिया ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मोदी सरकार ही संभाल सकती है हालात, जानें क्‍या कहती है अन्‍य देशों की मीडिया

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के Air Strike को लेकर दुनिया के कई देशों की मीडिया ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अगर दोनों देशों ने संयम नहीं बरता तो हालात और बिगड़ेंगे. द गार्डियन कहता है कि अगर पाकिस्तान ने जंग छेड़ दी तो उसे यह आर्थिक रूप से बहुत महंगी पड़ेगी.

Advertisment

दोनों देशों ने अभी भी तनाव कम करने की गुंजाइश छोड़ीः The Newyork Times

अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, ‘‘पांच दशक में पहली बार भारतीय वायुसेना के विमान सीमा पार कर पाकिस्तान में घुसे. भारत-पाक Loc पर आमतौर पर गोलाबारी करते रहते हैं, लेकिन इस बार हवाई हमला हुआ. मौजूदा हालात संभलने की बजाय और बिगड़ रहे हैं. अगर दोनों ने अब संयम नहीं बरता तो यह संकट और गंभीर हो जाएगा. हालांकि, दोनों देशों ने अभी भी तनाव कम करने की गुंजाइश छोड़ रखी है.’’

कई देश भारत के साथ, मोदी सरकार ही संभाल सकती है हालात : ग्लोबल टाइम्स

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ खड़े हैं. साफ है कि वे चाहते हैं कि भारत-पाक के बीच तनाव बढ़े और इस तरह चीन को दबाव में लाया जा सके. अगर भारत ने इससे आगे कुछ किया तो भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष अब तक के सबसे बड़े स्तर पर पहुंच जाएगा. इस हालात को संभालना अब सिर्फ मोदी सरकार के हाथ में है.

भारत के बयान को मानें तो मौजूदा संघर्ष जंग में नहीं बदलेगा : Washington Post

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि 1971 की जंग के बाद भारत ने एलओसी पार अपने लड़ाकू विमान भेजे. पिछली बार दोनों देशों के बीच ऐसा तनाव 1999 में करगिल की जंग के वक्त पैदा हुआ था. भारत ने कहा है कि उसका निशाना पाकिस्तान की सेना नहीं थी, बल्कि वह जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई चाहता था. हमले के दो दिन अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा था कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कहा था कि भारत किसी मजबूत कदम के बारे में सोच रहा है.

1971 की जंग के बाद भारतीय विमानों ने पहली बार एलओसी पार की : गार्डियन

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने लिखा है, ‘‘1971 के बाद भारत ने पहली बार एलओसी पार की है. लेकिन इस बारे में पाकिस्तान का दावा है कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, भारत में इस हमले को लेकर बड़े पैमाने पर जश्न मनाया गया. भारत की इस कार्रवाई से 14 फरवरी को हुए फिदायीन हमले के बाद जनता में उबल रहे गुस्से को शांत करने में जरूर मदद मिली होगी.’’

चीनी मीडिया ने भी माना- भारत का हमला कामयाब रहा

चीन के सरकारी मीडिया चायना डेली ने अपनी वेबसाइट में लिखा कि पाकिस्तान का यह कहना है कि भारतीय विमानों ने एलओसी पार की है. शिन्हुआ ने भारतीय सेना के एक उच्च पदस्थ सूत्र के हवाले से लिखा कि भारत ने 20 मिनट हवाई कार्रवाई की और यह ऑपरेशन कामयाब रहा है.

हमला अपेक्षित था : अल जजीरा

अल जजीरा ने लिखा कि भारत ने पाकिस्तान को मजबूत संकेत दे दिए हैं. कश्मीर में हमले के बाद भारत की सरकार पर बहुत ज्यादा दबाव था. हमला अपेक्षित था, लेकिन इसमें देरी की वजह यह थी कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पहले पाकिस्तान और फिर भारत के दौरे पर थे.

पाक चाहकर भी जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकता - गल्फ न्यूज

गल्फ न्यूज ने लिखा कि पाकिस्तान सेना ने भी पहले मान लिया था कि भारतीय विमान उसके क्षेत्र में आकर चार बम गिरा गए हैं. हालांकि बाद में पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. मौजूदा हालात बताते हैं कि पाकिस्तान चाहकर भी जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाएगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति मजबूत है. उसने इस हमले के साथ दुनिया को बता दिया है कि अगर उसके सैनिकों पर नृशंस हमला होता है तो वह चुप नहीं बैठेगा.

Source : News Nation Bureau

Line of Control airstrike Mirage 2000 Balakot Muzaffarabad Surgicalstrike2 Indianairforce Indiastrikesback Iaf Jets Surgical Strike 2 Exclusive Video Bombs Dropped On Jaish Camp
      
Advertisment